6 जनवरी से खुलेगी जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी, 9 जनवरी से शुरू होंगी परीक्षाएं

By ज्ञानेश चौहान | Published: January 4, 2020 03:25 PM2020-01-04T15:25:35+5:302020-01-04T15:25:35+5:30

अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों की अधिकांश परीक्षाएं 16 जनवरी, 2020 से शुरू होंगी।

Jamia Millia Islamia University is scheduled to open on 6th January, Odd-semester exams shall start from 9th January | 6 जनवरी से खुलेगी जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी, 9 जनवरी से शुरू होंगी परीक्षाएं

6 जनवरी से खुलेगी जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी, 9 जनवरी से शुरू होंगी परीक्षाएं

HighlightsCAA के खिलाफ दिसंबर में प्रदर्शन के दौरान हिंसा के बाद विश्वविद्यालय को बंद कर दिया गया था।सभी संकायों और केंद्रों में अगले सेमेस्टर के लिए पढ़ाई शुरू होने की तारीख की घोषणा भी अलग से संकायवार की जाएगी।

सर्दियों की छुट्टियों के बाद जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी 6 जनवरी, 2020 को खुलने वाला है। बची हुई ऑड-सेमेस्टर परीक्षाएं (ज्यादातर स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम की) 9 जनवरी, 2020 से शुरू होंगी। अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों की अधिकांश परीक्षाएं 16 जनवरी, 2020 से शुरू होंगी।




आपको बता दें कि संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ दिसंबर में प्रदर्शन के दौरान परिसर के बाहर हिंसा के बाद विश्वविद्यालय को बंद कर दिया गया था। इसके बाद विश्वविद्यालय ने पांच जनवरी तक छुट्टी की घोषणा की थी और तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए परीक्षाएं रद्द कर दी थीं।

सर्दी की छुट्टी के बाद विश्वविद्यालय छह जनवरी से खुलने वाला है। विश्वविद्यालय ने बताया कि अधिकतर स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की बची हुई सेमेस्टर परीक्षाएं नौ जनवरी से शुरू होंगी, जबकि स्नातक पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं 16 जनवरी से शुरू होंगी।

विश्वविद्यालय द्वारा बताए गए निर्देशानुसार बची हुई परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे वेबसाइट पर बताई गई परीक्षा की तय तिथि के अनुसार ही विश्वविद्यालय आएं। विश्वविद्यालय ने कहा, ‘‘अभिभावकों से अनुरोध है कि वे यह सुनिश्चित करें कि उनके बच्चे तय तिथि पर परीक्षा के लिए आएं।’’

छात्रों को सलाह दी गई है कि वे सोशल मीडिया पर गलत सूचना और अफवाहों के चलते पैदा होने वाले किसी भी भ्रम से बचने और अपडेट रहने के लिए नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट को देखते रहें। विश्वविद्यालय ने कहा कि गंभीर रूप से बीमार/चिकित्सा के मामलों को अलग से देखा जाएगा। इसके अनुसार सभी संकायों और केंद्रों में अगले सेमेस्टर के लिए पढ़ाई शुरू होने की तारीख की घोषणा भी अलग से संकायवार की जाएगी।

Web Title: Jamia Millia Islamia University is scheduled to open on 6th January, Odd-semester exams shall start from 9th January

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे