JAC Class 12th Result 2020: झारखंड बोर्ड के छात्र SMS और ऑनलाइन के जरिए देखें 12वीं का रिजल्ट

By रामदीप मिश्रा | Published: July 17, 2020 10:07 AM2020-07-17T10:07:34+5:302020-07-17T10:07:34+5:30

JAC Class 12th Result 2020: झारखंड बोर्ड ने पहले परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन करने के लिए 20 मार्च तिथि तय की थी। हालांकि, 25 मार्च से कोरोना वायरस के फैलने और देशव्यापी लॉकडाउन के मूल्यांकन कार्य प्रभावित हुआ।

jac board 12th exam result 2020 check offline through sms see details | JAC Class 12th Result 2020: झारखंड बोर्ड के छात्र SMS और ऑनलाइन के जरिए देखें 12वीं का रिजल्ट

झारखंड बोर्ड आज 12वीं का रिजल्ट जारी करेगा। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsझारखंड बोर्ड आज 12वीं का रिजल्ट जारी करेगा। छात्रों को ऑनलाइन रिजल्ट देखने के लिए JAC की आधिकारिक वेबसाइट jac.nic.in पर लॉगइन करना होगा।

JAC Board Result 2020: झारखंड बोर्ड आज 12वीं का रिजल्ट जारी करेगा। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) के 12वीं के रिजल्ट की घोषणा एक बजे की जाएगी। ऐसे में छात्रों को अगर ऑनलाइन रिजल्ट देखने में कोई परेशानी आए तो वे अपना परिणाम SMS के जरिए भी आसानी से देख सकते हैं। झारखंड बोर्ड आर्ट, साइंस और कॉमर्स तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट जारी करेगा। छात्रों को ऑनलाइन रिजल्ट देखने के लिए JAC की आधिकारिक वेबसाइट jac.nic.in पर लॉगइन करना होगा।

इस साल 12वीं बोर्ड की परीक्षा के लिए 2 लाख, 34 हजार, 363 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था। बता दें कि हर साल मार्च से अप्रैल महीने में 12वीं की परीक्षाओं का आयोजन कराता है। 12वीं बोर्ड की परीक्षा 470 सेंटरों आयोजित हुई थी। कुल मिलाकर राज्य में 1410 सेंटर बनाए गए थे। हर साल बोर्ड द्वारा परिणाम मई में घोषित किए जाते हैं, हालांकि इस साल देशव्यापी लॉकडाउन के कारण देरी हुई है।

JAC 12th Results 2020: छात्र ऐसे SMS के जरिए ऐसे देखें रिजल्ट

स्टेप 1- छात्र सबसे पहले अपने फोन का मैसेज बॉक्स खोलें।

स्टेप 2- इसके बाद मैसेज बॉक्स में RESULTJAC12ROLL CODE + ROLL NO टाइप करें। 

स्टेप 3- फिर छात्र 56263 पर भेज दें।

स्टेप 4- कुछ ही देर में रिजल्ट मैसेज के जरिए दिखाई देगा।

JAC 12th Results 2020: छात्र ऐसे करें 12वीं का रिजल्ट चेक  

स्टेप 1- छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट jac.nic.in, jharresults.nic.in पर जाएं।

स्टेप 2- इसके बाद होमपेज पर  JAC Class 12th Result 2020 के लिंक पर क्लिक करें। 

स्टेप 3- जानकारी जैसे, रजिस्ट्रेशन डिटेल्स, नाम व रोल नंबर या जन्मतिथि दर्ज करें। 

स्टेप 4-  इसके बाद JAC Class 12th Results 2020 आपके स्क्रीन पर होगा। 

स्टेप 5-  रिजल्ट को डाउनलोड करें और भविष्य के  लिए  प्रिंट आउल ले लें। 

इस साल कोरोना की वजह से रिजल्ट में हुई देरी

JAC ने पहले परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन करने के लिए 20 मार्च तिथि तय की थी। हालांकि, 25 मार्च से कोरोना वायरस के फैलने और देशव्यापी लॉकडाउन के मूल्यांकन कार्य प्रभावित हुआ। बोर्ड ने मूल्यांकन को 1 अप्रैल तक के लिए टाल दिया था, लेकिन इस प्रक्रिया को और आगे बढ़ाना पड़ा क्योंकि संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया था।

JAC Board Result 2020: 10वीं में पास हुए 75.01 फीसदी छात्र 

बता दें, झारखंड बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट 9 जुलाई को जारी किया था। इस साल 10वीं में रिकॉर्ड 75.01 फीसदी छात्र पास हुए हैं। वहीं, लड़कियों की अपेक्षा लड़कों ने बाजी मारी है। पिछले साल भी लड़के अधिक पास हुए थे। इस साल 75.88 लड़के और 74.25 लड़कियां पास हुई हैं। झारखंड बोर्ड 10वीं की परीक्षा में कुल 3.8 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। झारखंड का कोडरमा जिले से सबसे अधिक छात्र पास हुए हैं। यहां से 83.064% छात्र पास हुए हैं जबकि, दूसरे नंबर पर रांची से 80.52% छात्र पास हुए है। 

झारखंड बोर्ड (Jharkhand Board) के बारे में...

बिहार से अलग होने के बाद 15 नवंबर 2000 में झारखंड अलग राज्‍य बना और उसके बाद 26 दिसंबर 2003 को झारखंड एकेडमिक काउंसिल की स्थापना की गई, जोकि 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित कराता है। झारखंड एकेडमिक काउंसिल(जेएसी) राज्य का एक स्कूली बोर्ड है। यह प्रत्येक वर्ष झारखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं कक्षाओें की परीक्षाएं आयोजित कराता है। बिहार से अलग होने के बाद 15 नवंबर 2000 में झारखंड अलग राज्‍य बना और उसके बाद 26 दिसंबर 2003 को झारखंड एकेडमिक काउंसिल की स्थापना की गई, जोकि 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित कराता है। इसका मुख्यालय रांची में स्थित है। 

English summary :
JAC Board 12th Result 2020: 12th result of Jharkhand Academic Council (JAC) will be announced at 1 pm. In such a situation, if students face any problem in viewing the results online, then they can easily see their results through SMS. Jharkhand Board of Arts, Science and Commerce will release the results of all three streams.


Web Title: jac board 12th exam result 2020 check offline through sms see details

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे