JEE Advanced 2021: शिक्षा मंत्री निशंक का ट्वीट-7 जनवरी को घोषित करेंगे परीक्षा की तारीख, एडमिशन से संबंधित देंगे जानकारी

By सतीश कुमार सिंह | Published: January 4, 2021 04:52 PM2021-01-04T16:52:15+5:302021-01-04T16:53:44+5:30

IIT-JEE Advanced 2021: विश्व की सबसे बड़ी परीक्षा होगी। इससे पहले मंत्री ने बताया कि शिक्षा मंत्रालय ने जेईई-मेंस को लेकर मिले सुझावों की समीक्षा की है और एनटीए को इन सुझावों पर सकारात्मक ढंग से विचार करने को कहा गया है। इन सुझावों को ध्यान में रखते हुए महत्वपूर्ण निर्णय किये गए हैं।

iit JEE Advanced 2021 Education minister ramesh nishank pokhriyal will announce exam date on Jan 7 | JEE Advanced 2021: शिक्षा मंत्री निशंक का ट्वीट-7 जनवरी को घोषित करेंगे परीक्षा की तारीख, एडमिशन से संबंधित देंगे जानकारी

जेईई एडवांस 2021 की तिथि के बारे में सात जनवरी को शाम 6 बजे घोषणा करूंगा। (file photo)

Highlightsशिक्षा मंत्री ने जेईई मेन की तारीखों की घोषणा 16 दिसंबर 2020 को की थी।कोविड-19 महामारी के बीच जेईई मेन परीक्षा में लगभग 25 फीसदी परीक्षार्थी सम्मिलित नहीं हो पाए थे। जेईई एडवांस परीक्षा से सम्बन्धित विभिन्न प्रश्नों के उत्तर दिये जाने की भी उम्मीद की जा रही है।

नई दिल्लीः केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक गुरुवार 7 जनवरी, 2021 को शाम 6 बजे एक वेबिनार के माध्यम से जेईई एडवांस 2021 की तिथि और आईआईटी में दाखिला संबंधी पात्रता मापदंडों की घोषणा करेंगे।

निशंक ने अपने ट्वीट में कहा, ''मैं आईआईटी में दाखिला संबंधी पात्रता मापदंडों और जेईई एडवांस 2021 की तिथि के बारे में सात जनवरी को शाम 6 बजे घोषणा करूंगा।'' हाल ही में केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा तिथियों की घोषणा की थी जो 4 मई से शुरू होकर 10 जून को समाप्त होंगी।

पिछले महीने ही शिक्षा मंत्री ने यह भी घोषणा की थी कि 2021 से जेईई मेन्स परीक्षा साल में चार बार आयोजित की जाएगी, यह चारों सत्र फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई में आयोजित किए जाएंगे. जेईई मेन्स परीक्षा का पहला सत्र 23 फरवरी से 26 फरवरी 2021 के बीच आयोजित किया जाएगा।

इससे पहले, गौरतलब है कि हाल ही में केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा तिथियों की घोषणा की थी जो 4 मई से शुरू होकर 10 जून को समाप्त होंगी। परीक्षा परिणाम 15 जुलाई को घोषित होंगे।

जेईई मेंस परीक्षा साल में चार बार होगी, पहले सत्र में परीक्षा 23 से 26 फरवरी 2021 तक आयोजित होगी 

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने बताया था कि जेईई-मेंस परीक्षा साल में चार बार आयोजित होगी और पहले सत्र में इसका आयोजन 23 से 26 फरवरी 2021 तक होगा। निशंक ने डिजिटल माध्यम से इसकी जानकारी देते हुए कहा, ‘‘जेईई मेंस परीक्षा का आयोजन साल में चार बार होगा। यह परीक्षा चार सत्रों में फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई में आयोजित होगी।’’

उन्होंने बताया कि इसके तहत पहले सत्र में परीक्षा 23 फरवरी 2021 से 26 फरवरी 2021 तक होगी। केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने बताया कि यह परीक्षा राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा ली जायेगी। यह विभिन्न पालियों में आयोजित की जायेगी। इससे छात्रों को अंक सुधारने में मदद मिलेगी।

निशंक ने बताया कि इसमें विभिन्न बोर्डों के निर्णयों को ध्यान में रखा गया है। इसके तहत प्रश्नपत्र में 90 प्रश्न होंगे। उन्होंने बताया कि एनटीए ने तय किया है कि अभ्यर्थियों को इनमें 75 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे। 15 वैकल्पिक प्रश्न होंगे। मंत्री ने बताया कि परीक्षा का आयोजन 13 भाषाओं में होगा।

Web Title: iit JEE Advanced 2021 Education minister ramesh nishank pokhriyal will announce exam date on Jan 7

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे