इंस्टीट्यूट ऑफ बैकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) द्वारा आयोजित होने वाले प्रोविजनरी ऑफिसर (पीओ) की प्रीलिम्स परीक्षा 2018 के रिजल्ट जल्द ही घोषित होंगे। आईपीपीएस ने प्रोविजनरी ऑफिसर (पीओ) की प्रीलिम्स के लिए परीक्षा 13, 14, 20 और 21 अक्टूबर को आयोजित किया हुआ था। आईबीपीस ने प्रोविजनरी ऑफिसर (पीओ) की प्रीलिम्स 2018 के रिजल्ट के तारीख की घोषणा नहीं किया है। लेकिन बताया जा रहा है कि आईबीपीएस अपना 30 अक्टूबर को जारी कर सकता है।
ऐसे चेक करें रिजल्ट- उम्मीदवार सबसे पहले आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाएं। - इसके बाद उम्मीदवार CRP PO Preliminary examinations 2018 के लिंक पर क्लिक करें। - यहां पूछी गई डिटेल्स जैसे नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर दर्ज करें।- कुछ देर इंतजार के बाद रिजल्ट आपके होमस्क्रीन पर होगा। - यहां से रिजल्ट डाउनलोड करें और प्रिंट ऑउट करा लें।
बता दें कि आईबीपीएस की पीओ के पदों पर कुल 4102 पदों पर भर्ती होगी। प्रत्याशियों के चयन के लिए प्री परीक्षा के आधार पर मेंस के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद मेंस और इंटरव्यू के अंकों के आधार पर मेरिट बनेगी।