IBPS SO Mains Result 2024: दूसरे चरण के नतीजे घोषित, जानिए परीक्षा से जुड़ी पूरी डिटेल
By आकाश चौरसिया | Published: February 13, 2024 05:35 PM2024-02-13T17:35:25+5:302024-02-13T17:43:13+5:30
जनवरी में IBPS ने 28 जनवरी, 2024 को एग्जाम कंडेक्ट कराया था। उम्मीदवार दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर दर्ज करके परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ जन्मतिथि रिजल्ट 13 से 22 फरवरी तक उपलब्ध रहेगा।
IBPS SO Mains Result 2024: आईबीपीएस ने सीआरपी एसपीएल XIII के तहत स्पेशलिस्ट ऑफिसर के मेन्स के नतीजे घोषित कर दिए हैं। अब जिन भी कैंडिडेट्स ने इसकी परीक्षा दी थी वो सभी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने-अपने नतीजे देख सकते हैं।
इसके लिए बीते महीने IBPS ने 28 जनवरी, 2024 को एग्जाम कंडेक्ट कराया था। उम्मीदवार दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपना रजिस्ट्रेशन नंबर/रोल नंबर दर्ज करके परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ जन्मतिथि रिजल्ट 13 से 22 फरवरी तक उपलब्ध रहेगा।
आईबीपीएस स्पेशलिस्ट ऑफिसर के लिए जल्द स्कोरबोर्ड जारी करेगा। कैंडिडेट इसके जारी करने के साथ ही इसे डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए पहले स्टेप में आप आधिकारिक वेबसाइट https://www.ibps.in/ पर जाना होगा। फिर होमपेज पर पहुंचते ही 'सीआरपी एसपीएल-XIII' लिंक पर क्लिक करें और अपने ऑनलाइन मुख्य परीक्षा के परिणाम की स्थिति देखें। लॉग इन डिटेल्स को भरने के साथ ही सबमिट बटन पर क्लिक कर अपने रिजल्ट देख सकते हैं।
कितने पदों पर होंगी भर्ती
IBPS एसओ भर्ती 2023 आईटी की 1420 रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित की जा रही हैं। देश भर में भाग लेने वाले बैंकों के अंतर्गत अधिकारी (स्केल-1), कृषि क्षेत्र अधिकारी (स्केल 1), राजभाषा अधिकारी (स्केल 1), विधि अधिकारी (स्केल 1), मानव संसाधन/कार्मिक अधिकारी (स्केल1) और 06 विपणन अधिकारी (स्केल 1) पर आईबीपीएस भर्ती करने जा रहा है।