IBPS PO Mains Result 2023: मेन्स के लिए जा सकती है इतनी कट ऑफ, यहां पढ़ें पूरी जानकारी

By आकाश चौरसिया | Published: January 29, 2024 12:23 PM2024-01-29T12:23:20+5:302024-01-29T12:33:14+5:30

आईबीपीएस ने इस एग्जाम की परीक्षा 5 नवंबर, 2023 को आयोजित की थी। लेकिन, अभी मेन्स के नतीजे घोषित होने की तिथि सामने नहीं आई है।

IBPS PO Mains Result 2023 This can be the cut off for Mains in 2024 | IBPS PO Mains Result 2023: मेन्स के लिए जा सकती है इतनी कट ऑफ, यहां पढ़ें पूरी जानकारी

फाइल फोटो

Highlightsआईबीपीएस प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) के मेन्स का रिजल्ट 2023 के नतीजे जल्द होंगे घोषितहालांकि, अंतिम परिणाम 1 अप्रैल, 2024 को आएंगेइससे पहले उम्मीदवारों को एक चरण से और गुजरना होगा

IBPS PO Mains Result 2023: आईबीपीएस प्रोबेशनरी ऑफिसर (पीओ) के मेन्स का रिजल्ट 2023 का जल्द ही आ सकता है।  माना जा रहा है कि इसका यह नतीजा जनवरी के आखिर में या फरवरी की शुरुआत में जारी हो सकता है, हालांकि अभी कोई भी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। 

आईबीपीएस ने इस एग्जाम की परीक्षा 5 नवंबर, 2023 को आयोजित की थी। लेकिन, अभी मेन्स के नतीजे घोषित होने की तिथि सामने नहीं आई है। वहीं, इस बात की पुख्ता जानकारी आधिकारिक तौर पर दी गई है कि आईबीपीएस पीओ के मेन्स का रिजल्ट आते ही और आखिर राउंड होने के बाद अंतिम चरण के परिणाम आगामी 1 अप्रैल, 2024 को घोषित हो जाएंगे। 

आईबीपीएस पीओ परीक्षा प्रोबेशनरी ऑफिसर/मैनेजमेंट ट्रेनी पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन करने के लिए हर वर्ष आयोजित की जाती है। इंटरव्यू के बाद नतीजे आने से इन्हीं पदों पर उम्मीदवार पद धारण करेंगे। 

अब बात आती है कि आप कैसे आईबीपीएस पीओ का रिजल्ट वेबसाइट पर देखेंगे तो आपको पहले ibps.in पर जाना होगा। इसके साथ लिंक खुलते ही आप आईबीपीएस पीओ मेन्स रिजल्ट 2023  की लिंक सामने आ जाएगी। इसके साथ जब आप इसे क्लिक करेंगे तो आप नए पेज पर पहुंच जाएंगे। इसके साथ ही आप रिजल्ट देखने के लिए सभी डिटेल्स को भरें और फिर पोस्ट से संबंधित सभी जानकारी को भर दें। इसके अलावा अगर आपको लगे तो आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और चाहे तो आप प्रिंटआउट भी करा सकते हैं। 

किस पैटर्न में हुई थी मेन्स परीक्षा
पहले तो बता दें कि यह परीक्षा बीते साल 5 नवंबर, 2023 को हुई थी, जो करीब 3 घंटे और 30 मिनट की थी। लेकिन इस परीक्षा का आयोजन एक सत्र में हुआ था। वहीं, करीब 60 मिनट रिजनिंग और कंप्यूटर एप्टीट्यूड, 40 मिनट में अंग्रेजी भाषा के प्रश्न, 45 मिनट के लिए डेटा विश्लेषण और व्याख्या, 35 मिनट के लिए सामान्य ज्ञान, इकोनॉमी के साथ बैंकिग भी इसमे शामिल थे। आईबीपीएस की अंतिम रिजल्ट से पहले अगर आप कट-ऑफ में फिट बैठे तो आपको इंटरव्यू देना होगा।    

Web Title: IBPS PO Mains Result 2023 This can be the cut off for Mains in 2024

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे