IBPS SO result 2024: प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी, इस तरह देखें अपना रिजल्ट

By आकाश चौरसिया | Published: January 16, 2024 05:28 PM2024-01-16T17:28:51+5:302024-01-16T17:41:47+5:30

आईबीपीएस ने विशेषज्ञ अधिकारी के प्री एग्जाम का रिजल्ट जारी कर दिया है। अब इस तरह कैंडिडेट अपने-अपने रिजल्ट देख सकते हैं। यह परीक्षा कुल 125 नंबरों की थी, जिसमें अभ्यार्थियों को 2 घंटे का समय दिया गया था।

IBPS SO result 2024 out now See your result like this | IBPS SO result 2024: प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम जारी, इस तरह देखें अपना रिजल्ट

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsआईबीपीएस द्वारा कराए गए विशेषज्ञ अधिकारी एग्जाम के प्रथम चरण का रिजल्ट जारी हुआ इस बात की जानकारी खुद आईबीएस ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट के जरिए दीसभी कैंडिडेट अपने परिणाम www.ibps.in पर अपने परिणाम देख सकते हैं

नई दिल्ली: आईबीपीएस द्वारा कराए गए विशेषज्ञ अधिकारी एग्जाम के प्रथम चरण का रिजल्ट जारी हो गया है। इस बात की जानकारी खुद आईबीएस ने अपनी अधिकारिक वेबसाइट के जरिए दी है। जिन भी कैंडिडेट ने एग्जाम दिया था, वे सभी www.ibps.in को सर्च कर अपना परिणाम देख सकते हैं।  

यह परीक्षा कुल 125 नंबरों की थी, जिसमें अभ्यार्थियों को 2 घंटे का समय दिया गया था। इस परीक्षा का आयोजन आईबीपीएस ने बीते साल की 30 दिसंबर, 2023 को रखा था। इसके तहत परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे गए थे। प्रश्नों को आईबीपीएस ने 3 सेक्शन में बांटा था। इसके लिए कैंडिडेट कट-ऑफ नंबरों के आंकड़ें को छूना है, जिस किसी ने भी इसे पार कर लिया होगा, वो बिना देरी के लिए अगले चरण की तैयारी कर सकता है।  

सबसे पहले अभ्यार्थियों को आईबीपीएस की अधिकारिक वेबसाइट ibps.in के लिंक को खोलना होगा। इसके खुलते ही आईबीपीएस एसओ प्री रिजल्ट 2023 की लिंक को क्लिक करना होगा, फिर अपनी लॉग-इन डिटेल भरकर इसे सबमिट कर सकते हैं। इसके बाद उन्हें अपना परिणाम स्क्रीन पर दिख जाएगा। इसके बाद चाहे तो कैंडिडेट अपना रिजल्ट डाउनलोड करें या मोबाइल में सेव कर लें। अगर हार्ड कॉपी चाहिए तो इसे अभ्यार्थियों को प्रिंट कराना होगा। 

Web Title: IBPS SO result 2024 out now See your result like this

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे