आईआईटी से MTech करना हुआ महंगा, मोदी सरकार ने बढ़ाई 2 लाख रुपये तक फीस
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 28, 2019 08:35 IST2019-09-28T08:35:57+5:302019-09-28T08:35:57+5:30
अभी तक आईआईटी में एमटेक कोर्स के लिए प्रवेश और ट्यूशन फीस 5,000 रुपये से 10,000 रुपये प्रति सेमेस्टर के बीच है।

आईआईटी से MTech करना हुआ महंगा, मोदी सरकार ने बढ़ाई 2 लाख रुपये तक फीस
आईआईटी से एमटेक करना अब और भी महंगा हो गया है। मोदी सरकरा ने आईआईटी में एमटेक की फीस 2 लाख रुपये तक बढ़ाने का फैसला किया है। यह फैसला शुक्रवार (28 सितंबर) को हुए आइआइटी की परिषद और मानव संसाधन विकास मंत्री (एमएचआरडी) रमेश पोखरियाल निशंक के साथ बैठक में लिया गया।
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक इस बैठक में आईआईटी में बीटेक जितना फीस एमटेक का करने का फैसला किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक एमटेक की फीस 900 फीसदी बढ़ाई गई है। बता दें कि आईआईटी में बीटेक की फीस 2 लाख रुपये वार्षिक है।
वहीं, अभी तक आईआईटी में एमटेक कोर्स के लिए प्रवेश और ट्यूशन फीस 5,000 रुपये से 10,000 रुपये प्रति सेमेस्टर के बीच है। IIT-मुंबई के लिए MTech ट्यूशन फीस 5,000 रुपये है, जबकि IIT-दिल्ली के लिए एक सेमेस्टर के लिए 10,000 रुपये है। आईआईटी-मद्रास में, ट्यूशन फीस 5,000 रुपये है, जिसमें 3,750 रुपये का भुगतान किया जाता है। IIT-खड़गपुर का पहला सेमेस्टर शुल्क रु। 6,50,000 के साथ 25,950 रुपये है और बाद के सेमेस्टर के लिए 10,550 रुपये है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक एमटेक की बढ़ी हुई फीस अगले वर्ष से लागू हो सकती है। आइआइटी में एमटेक पाठ्यक्रम में गेट प्रवेश परीक्षा से दाखिला होता है।