HPBOSE Board 10th Class Result: हिमाचल बोर्ड के 10 वीं के परिणाम हुए घोषित, हमीरपुर के अथर्व ठाकुर ने किया टॉप

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 29, 2019 02:27 PM2019-04-29T14:27:55+5:302019-04-29T14:28:57+5:30

HPBOSE Board 10th Class Result: पहले तीन स्थान पर लड़कों ने बाजी मारी है.हमीरपुर के अथर्व ठाकुर ने टॉप किया है उन्हें 700 में से 691 अंक हासिल हुए हैं.

HPBOSE Board 10th Class Result: Himachal Board 10th result declared, Atharva Thakur become topper | HPBOSE Board 10th Class Result: हिमाचल बोर्ड के 10 वीं के परिणाम हुए घोषित, हमीरपुर के अथर्व ठाकुर ने किया टॉप

HPBOSE Board 10th Class Result: हिमाचल बोर्ड के 10 वीं के परिणाम हुए घोषित, हमीरपुर के अथर्व ठाकुर ने किया टॉप

Highlights10वीं कक्षा में 1 लाख 11 हज़ार 977 बच्चों ने परीक्षा दी थी. इस साल 60.76 फीसदी रिजल्ट रहा है.गौरतलब है कि बीते साल 2017 में 1 लाख 9 हज़ार 782 छात्रों ने परीक्षा दी थी.

हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड (HPBOSE), ने सोमवार को 10वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं. हिमाचल के हमीरपुर जिले के अथर्व ने टॉप किया है. 

10वीं कक्षा में 1 लाख 11 हज़ार 977 बच्चों ने परीक्षा दी थी. इस साल 60.76 फीसदी रिजल्ट रहा है.

पहले तीन स्थान पर लड़कों ने बाजी मारी है. हमीरपुर के अथर्व ने टॉप किया है. उन्हें 700 में से 691 अंक हासिल हुए हैं. 

हिमाचल बोर्ड 22 अप्रैल को 12 वीं का परिणाम पहले ही घोषित कर चुका है. गौरतलब है कि बीते साल 2017 में 1 लाख 9 हज़ार 782 छात्रों ने परीक्षा दी थी और 68 हज़ार 946 छात्र पास हुए थे, जबकि 15 हजार 241 छात्रों को कम्पार्टमेंट आई थी. 


HPBOSE 10th Results 2019 को ऐसे करें चेक 

1- छात्र हिमाचल बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट  hpbose.org या अन्य साइट hpresults.nic.in  पर जाएं
 
2- उसके बाद छात्र रिजल्ट (HP Board Result 2019 / HPBOSE Results 2019) के लिंक पर क्लिक करें

3-  छात्र अपने रोल नंबर और पूछी गई डिटेल भरें

4-  छात्र के रिजल्ट उनके मोबाइल या कम्प्यूटर पर स्क्रीन पर दिखेगा 

5- छात्र  अपने रिजल्ट (HP Board Class 10th Result 2019) को डाउनलोड  कर लें और प्रिंट आउट निकाल लें 

Web Title: HPBOSE Board 10th Class Result: Himachal Board 10th result declared, Atharva Thakur become topper

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे