HPBOSE 10th Result 2019: हिमाचल बोर्ड के 10वीं का रिजल्ट SMS के जरिए ऐसे करें चेक

By रामदीप मिश्रा | Published: April 29, 2019 12:11 PM2019-04-29T12:11:53+5:302019-04-29T12:11:53+5:30

Himachal Pradesh Board: छात्र अपने परिणाम को SMS के माध्यम से व लॉनलाइन भी देख सकते हैं। हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने बीते साल तीन मई को 10वीं का रिजल्ट जारी किया था, जिसमें  63.39% छात्र पास हुए थे और 58 बच्चे मैरिट लिस्ट में आए थे।

hpbose 10th matric results 2019 hp board result how to check results without internet via sms | HPBOSE 10th Result 2019: हिमाचल बोर्ड के 10वीं का रिजल्ट SMS के जरिए ऐसे करें चेक

Demo Pic

Himachal Pradesh Board की 10वीं कक्षा की परीक्षा देने वाले छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा भी देख सकते हैं। छात्र अपने परिणाम को SMS के माध्यम से व लॉनलाइन भी देख सकते हैं। हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने बीते साल तीन मई को 10वीं का रिजल्ट जारी किया था, जिसमें  63.39% छात्र पास हुए थे और 58 बच्चे मैरिट लिस्ट में आए थे। वहीं 10वीं में दो बेटियों ने टॉप किया था, जिसना नाम प्रीतांजलि सेन और अन्वीक्षा था। दोनों ने 98.5%  अंक पाकर प्रथम स्थान ग्रहण किया था। 

SMS से ऐसे करें रिजल्ट चेक

1- मोबाइल के मैसेज बॉक्स में सबसे पहले HP10 टाइप करें

2- इसके बाद स्पेस दें।

3- फिर रोल नंबर टाइप करें।

4- उसके बाद 56263 सेंड करें।

5- कुछ ही पलों में आपका रिजल्ट मोबाइल स्क्रीन पर होगा।

HPBOSE 10th Results 2019 को ऐसे करें चेक 

1- छात्र हिमाचल बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट  hpbose.org या अन्य साइट hpresults.nic.in  पर जाएं।
 
2- उसके बाद छात्र रिजल्ट (HP Board Result 2019 / HPBOSE Results 2019) के लिंक पर क्लिक करें। 

3- छात्र अपने रोल नंबर और पूछी गई डिटेल भरें। 

4- छात्र के रिजल्ट उनके मोबाइल या कम्प्यूटर पर स्क्रीन पर दिखेगा। 

5- छात्र  अपने रिजल्ट (HP Board Class 10th Result 2019) को डाउनलोड  कर लें और प्रिंट आउट निकाल लें। 

12वीं का इस बार ऐसा रहा रिजल्ट

आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड मे 12वीं का परिणाम 22 अप्रैल को जारी कर दिया था। इसमें डीएवी स्कूल ऊना की अश्मिता शर्मा ने आर्ट्स में टॉपर किया। अश्मिता को 500 में से 482 अंक हासिल हुए। दूसरे स्थान पर मंडी की साक्षी ठाकुर रही हैं और उन्हें 480 अंकों के साथ 96 फीसदी अंक हासिल हुए। तीसरे स्थान पर कार्तिकेय कहोल रहे। कार्तिकेय ने 479 अंक हासिल किए। वहीं, 12वीं में इस बार 62 फीसदी छात्र सफल हुए हैं।  

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेश बोर्ड के बारे में 

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेश बोर्ड, हिमाचल प्रदेश राज्य सरकार की एक एजेंसी है जो हिमाचल प्रदेश के माध्यमिक विद्यालयों में छात्रों के लिए पाठ्यक्रम व उनके परीक्षाओं को आयोजित करती है। इसकी स्थापना 1969 में किया गया था। इसका मुख्यालय धर्मशाला में स्थित है। इसके पहले चेयर में कांगडा के कल्टर चंद राणा थे। 

English summary :
Himachal Pradesh Board Result 2019: Students can also see their results through SMS and online. The Himachal Pradesh Board had released 10th result on May 3 2018 last year, in which 63.39% students had passed and 58 children came in the merit list.


Web Title: hpbose 10th matric results 2019 hp board result how to check results without internet via sms

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे