GSEB SSC Result 2019: गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (जीएसईबी) इस बार 10वीं की परीक्षाओं के नतीजे जल्द घोषित कर सकता है। इस बार 7 मार्च से 19 मार्च तक जीएसईबी की दसवीं की परीक्षाएं आयोजित की गई थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले वर्षों के मुकाबले इस बार गुजरात बोर्ड दसवीं के नतीजे अनुमानित समय से पहले नतीजे घोषित करेगा। हालांकि, आधिकारिक तौर पर अभी इस तरह का कोई बयान नहीं आया है। सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि रिजल्ट्स अप्रैल के आखिरी हफ्ते या मई की शुरुआत में जारी किए जा सकते हैं।
पिछले साल गुजरात बोर्ड ने 28 मई को 10वीं के नतीजे जारी किए थे। गुजरात बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर छात्र रिजल्ट देख पाएंगे।
ऐसे देख पाएंगे रिजल्ट
सबसे पहले गुजरात बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gseb.org पर जाना होगा। इसके बाद रिजल्ट वाले लिंक को क्लिक करना होगा। रोल नंबर जैसी जानकारियों को भरकर सब्मिट वाले बटन पर क्लिक करेंगे तो रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखेगा। इसमें डाउनलोड करने का भी ऑप्शन होगा।
10वीं के रिजल्ट में मिलने वाले अंकों से भी छात्रों की आगे पढ़ाई या लक्ष्य निर्धारित होता है इसलिए नतीजों का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। छात्रों के लिए एक ध्यान देने वाली बात यह भी है कि रिजल्ट घोषित होने वाले दिन वेबसाइट पर यूजर्स की संख्या बढ़ने पर यह थोड़े समय के लिए हैंग भी हो सकती है। ऐसी स्थिति में छात्र धैर्य बनाए रखें और इसके दोबारा शुरू होने का इंतजार करें।