Goa Board HSSC Results 2020: गोवा बोर्ड ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

By रामदीप मिश्रा | Published: June 26, 2020 05:12 PM2020-06-26T17:12:45+5:302020-06-26T17:12:45+5:30

Goa Board HSSC Results 2020: गोवा बोर्ड के 12वीं की परीक्षाएं 26 फरवरी से आयोजित करवाई गई थीं। हालांकि कोरोना वायरस की वजह से लगाए गए लॉकडाउन के चलते अंतिम तीन पेपर शेड्यूल के अनुसार आयोजित नहीं किए जा सक थे। शेष पेपर अंततः 20 मई से 22 मई तक आयोजित किए गए थे। 

gbshse goa board hssc reuslt declared online live update gbshse.gov.in | Goa Board HSSC Results 2020: गोवा बोर्ड ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

असम बोर्ड ने 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsअसम बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। छात्र अपना परिणाम आधिकारिक वेबसाइट gbshse.gov.in पर देख सकते हैं।

Goa board hssc result 2020: गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हाईयर सेकेंडरी एजुकेशन (GBSHSE) की परीक्षा देने वाले छात्र रिजल्ट के लिए लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, जोकि अब खत्म हो गया है। असम बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। छात्र अपना परिणाम (GBSHSE HSSC Results 2020/GBSHSE 12th Results 2020) आधिकारिक वेबसाइट gbshse.gov.in पर देख सकते हैं।

गोवा बोर्ड रिजल्ट शीट 29 जून को संबंधित स्कूलों को ईमेल के जरिए भेजेगा। वहीं, मार्कशीट 7 जुलाई से स्कूलों में उपलब्ध होगी। बोर्ड ने आज HSSC रिजल्ट बुकलेट भी जारी कर दी है जो बोर्ड की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। इस बुकलेट को आधिकारिक उपयोग के लिए स्कूलों के प्रमुखों डाउनलोड कर सकेंगे।

गोवा बोर्ड के 12वीं की परीक्षाएं 26 फरवरी से आयोजित करवाई गई थीं। हालांकि कोरोना वायरस की वजह से लगाए गए लॉकडाउन के चलते अंतिम तीन पेपर शेड्यूल के अनुसार आयोजित नहीं किए जा सक थे। शेष पेपर अंततः 20 मई से 22 मई तक आयोजित किए गए थे। 

Goa board hssc result 2020: ऐसे करें 12वीं का रिजल्ट चेक

स्टेप 1- छात्र रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले gbshse.gov.in की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करें।

स्टेप 2- वेबसाइट पर लॉग इन करने के बाद GBSHSE Goa 12th Results 2020/ GBSHSE Goa HSSC Results 2020 की लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3- लिंक खुलने के बाद अपनी डिटेल्स भरें। रोल नंबर भरने के बाद सब्मिट करें।

स्टेप 4- कुछ ही पलों में रिजल्ट आपके कम्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देगा।

स्टेप 5- इस रिजल्ट को डाउनलोड कर छात्र भविष्य के लिए सेव करके रख सकते हैं।

गोवा बोर्ड के बारे में

गोवा बोर्ड का गठन 27 मई 1975 को गोवा, दमन दीव माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अधिनियम 1975 के तहत स्थापित किया गया था। गोवा बोर्ड ऑफ सेकंडरी एंड हायर सेकंडरी एजुकेशन गोवा का मुख्य बोर्ड है। जो अपने संबद्ध स्कूलों में सेकंडरी और हायर सेकंडरी शिक्षा प्रबंधन का जिम्मेदार है।

English summary :
The students who had appeared for the Goa Board of Secondary and Higher Secondary Education (GBSHSE) were waiting for a long time for the result, which has now ended. The Assam board has released the 12th result. Students can check their result (GBSHSE HSSC Results 2020 / GBSHSE 12th Results 2020) on the official website gbshse.gov.in.


Web Title: gbshse goa board hssc reuslt declared online live update gbshse.gov.in

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे