Delhi University: डीयू ने एडमिशन के लिए की तारीखों की घोषणा, इस डेट तक होंगे रजिस्ट्रेशन

By रामदीप मिश्रा | Updated: May 29, 2020 13:14 IST2020-05-29T13:14:57+5:302020-05-29T13:14:57+5:30

Delhi University: इस बार एंट्रेंस एग्जाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) आयोजित करवा रही है। पहला कट ऑफ संभवतः 11 अगस्त को जारी किया जाएगा, जिसका समय सुबह 10 बजे होगा और 14 अगस्त शाम चार बजे तक रहेगा।

du delhi university admission 2020 registration process start know last date du.ac.in | Delhi University: डीयू ने एडमिशन के लिए की तारीखों की घोषणा, इस डेट तक होंगे रजिस्ट्रेशन

डीयू ने एडमिशन के लिए की तारीखों की घोषणा। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsदिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) ने 2020 के लिए एडमिशन की संभावित तारीखों की घोषणा कर दी है। पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों के लिए नया शैक्षणिक सत्र सितंबर, 2020 से शुरू होने की संभावना जताई जा रही है।

दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) ने 2020 के लिए एडमिशन की संभावित तारीखों की घोषणा कर दी है। छात्र 8 जून से 30 जून तक यूजी, पीजी, एमफिल और पीएचडी में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। दिल्ली यूनिवर्सिटी ने एंट्रेंस एग्जाम के लिए भी 27 जुलाई से 10 अगस्त तक का समय तय किया है। छात्र लंबे समय से ए़डमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीखों का इंतजार कर रहे थे।  

इस बार एंट्रेंस एग्जाम नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) आयोजित करवा रही है। पहला कट ऑफ संभवतः 11 अगस्त को जारी किया जाएगा, जिसका समय सुबह 10 बजे होगा और 14 अगस्त शाम चार बजे तक रहेगा। यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद दूसरी, तीसरी, चौथी और पांचवी कट-ऑफ लिस्ट जारी की जाएगी। बताया जा रहा है कि पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों के लिए नया शैक्षणिक सत्र सितंबर, 2020 से शुरू होने की संभावना जताई जा रही है।

इधर, दिल्ली विश्वविद्यालय में स्नातक और स्नातकोत्तर की अंतिम वर्ष की परीक्षाएं एक जुलाई से शुरू होंगी। अगर कोविड-19 से उत्पन्न हालात सामान्य नहीं हुए तो 'ओपन बुक' माध्यम से परीक्षाएं ली जाएंगी। 'ओपन बुक' माध्यम के तहत छात्र सवालों का जवाब देने के लिये पुस्तकों, नोट्स और अन्य अध्ययन सामग्री का सहारा ले सकेंगे। छात्र अपने घरों में बैठकर पोर्टल के माध्यम से अपने संबंधित पाठ्यक्रम का प्रश्न पत्र डाउनलोड करेंगे। दो घंटे के अंतराल में उन्हें उत्तर अपलोड करने होंगे। 

विश्वविद्यालय ने कहा है कि स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (एसओएल) और गैर कॉलेजिएट महिला शिक्षा बोर्ड (एनसीडब्ल्यूईबी) में पंजीकृत छात्रों समेत स्नातक और स्नातकोत्तर के तृतीय वर्ष के छात्रों की परीक्षाएं एक जुलाई से शुरू होंगी। इन सभी परीक्षाओं को रविवार समेत एक दिन में दो घंटे के तीन सत्रों में आयोजित किया जाएगा। इस महीने के अंत तक एक विस्तृत परीक्षा तिथि अधिसूचित किए जाने की संभावना है।

अगर कोविड -19 से उत्पन्न हालात सामान्य नहीं होते हैं तो छात्रों की सामाजिक मेलजोल से दूरी, सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय स्नातक और स्नातकोत्तर के तृतीय वर्ष के छात्रों के लिये परीक्षाओं के वैकल्पिक मोड यानी ओपन बुक एग्जामिनेशन (ओबीई) को अपनाएगा।

English summary :
Delhi University has announced the possible dates of admission for 2020. Students can register for admission in UG, PG, MPhil and PhD from 8 June to 30 June.


Web Title: du delhi university admission 2020 registration process start know last date du.ac.in

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे