DU Admissions 2019: दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेज बढ़ा सकते हैं खेल, ECA कोटे की सीटें

By भाषा | Published: June 4, 2019 03:58 AM2019-06-04T03:58:05+5:302019-06-04T03:58:05+5:30

DU Admissions 2019: University of Delhi can increase the College of Sports, ECA quota seats | DU Admissions 2019: दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेज बढ़ा सकते हैं खेल, ECA कोटे की सीटें

DU Admissions 2019: दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेज बढ़ा सकते हैं खेल, ECA कोटे की सीटें

 दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के अधीन आने वाले कॉलेज खेल और पाठ्येतर गतिविधियों (ईसीए) के तहत स्वीकृत सीटों की संख्या विभागीय स्तर पर बढ़ा सकते हैं। हालांकि , उन्हें खेल और ईसीए के लिए निर्धारित पांच प्रतिशत की सीमा के दायरे में रहना होगा। हर कॉलेज में कुल सीटों की अधिकतम पांच प्रतिशत सीटें खेल और ईसीए श्रेणी के लिए आरक्षित होती है।

अगर किसी विभाग को लगता है कि इन श्रेणियों के तहत भरी जाने वाली सीटें खाली हैं तो वह दूसरे विभाग को रिक्त सीटें स्थानांतरित कर सकता है। हालांकि , उन्हें पांच प्रतिशत की सीमा का ध्यान रखना होता है। पिछले साल तक यह व्यवस्था सिर्फ पाठ्येतर गतिविधि श्रेणी के लिए ही थी लेकिन इस बार इसमें खेल श्रेणी को शामिल किया गया है।

एक अधिकारी ने कहा , " आमतौर पर देखा जाता है कि खेल और ईसीए श्रेणियों में छात्र विज्ञान के बजाय मानविकी और सामाजिक विज्ञान कार्यक्रमों का चयन करते हैं ताकि आगे चलकर उन्हें दबाव नहीं झेलना पड़े। " उन्होंने कहा , " इस स्थिति में , अगर विज्ञान विभाग में खेल और ईसीए श्रेणियों के तहत कोई प्रवेश नहीं होता है , तो खाली सीटों को दूसरे विभाग में स्थानांतरित किया जा सकता है , जहां मांग अधिक हो। "

सोमवार को हुई बैठक में इस व्यवस्था में खेल श्रेणी को शामिल करने का फैसला किया गया। एक प्राध्यापक ने स्पष्ट किया कि यदि एक कॉलेज में कुल 1,300 सीटें है , तो उनसे से पांच प्रतिशत यानी 65 सीटें खेल और ईसीए श्रेणी में आती हैं। खेल और ईसीए का अनुपात 40:25 है। यदि यह देखा जाता है कि एक विभाग में एक खाली सीट है , जबकि एक अन्य विभाग के पास पहले से ही श्रेणी के तहत एक प्रवेश है तो उस खाली सीट को दूसरे विभाग में स्थानांतरित किया जा सकता है। 

Web Title: DU Admissions 2019: University of Delhi can increase the College of Sports, ECA quota seats

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे