DU Admission 2019: यूजी कोर्स में एक सीट पर चार दावेदार, जानिए कब आएगा पहला Cut off
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 24, 2019 11:03 IST2019-06-24T11:03:33+5:302019-06-24T11:03:33+5:30
DU Admission 2019: पिछले साल ग्रेजुएशन में 57 हजार सीटों पर 2,78,574 छात्रों ने आवेदन किये थे। वहीं, इस साल 63 हजार सीटों के लिए 2,58,388 छात्रों ने आवेदन किए हैं।

DU Admission 2019 first Cutoff release date and time, du first cutoff releasing date, delhi university admission cutoff
दिल्ली विश्वविद्यालय में यूजी और पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। पिछले साल की तरह इस साल भी यूजी और पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए छात्रों में सीटों को लेकर होड़ मची है। अंडरग्रेजुएट यानी यूजी की एक सीट पर चार छात्र दावेदारी ठोक रहे हैं, जबकि पिछले साल की तुलना में इस साल कम छात्रों ने आवेदन किया है।
वहीं, बात पीजी कोर्स में एडमिशन की करें तो यहां एक सीट पर करीब 13 छात्र दावेदारी ठोक रहे हैं। हिंदुस्तान अखबार में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल ग्रेजुएशन में 57 हजार सीटों पर 2,78,574 छात्रों ने आवेदन किये थे। वहीं, इस साल 63 हजार सीटों के लिए 2,58,388 छात्रों ने आवेदन किए हैं। बता दें कि पिछली साल की अपेक्षा यह संख्या करीब 20 हजार कम है।
इस बार एमफिल-पीएचडी के लिए कुल 20,862 छात्रों ने आवेदन किया है। इसमें भी एक सीट पर 12 दावेदार है।
जानिए कब आएंगे कट ऑफ-
बता दें कि पहला कट ऑफ 28 जुन 2019 को जारी होगा। इस कटऑफ के आधार पर 28 जून से 1 जुलाई तक एडमिशन ले सकते हैं। वहीं, दूसरा कट ऑफ 4 जुलाई को जारी होगा। इसके आधार पर 6 जुलाई तक दाखिला होगा। तीसरा कट ऑफ 9 जुलाई को आएगा, इसके आधार पर 11 जुलाई तक एडमिशन होंगे।
वहीं, चौथी कट ऑफ 15 जुलाई को आएगा और इसके आधार पर 17 जुलाई तक एडमिशन होगा। जबकि पांचवी कट ऑफ 20 जुलाई को जारी होगा। इसके आधार पर 23 जुलाई तक एडमिशन होंगे।
इन राज्यों से हुए इतने आवेदन
दिल्ली - 111433
उत्तर प्रदेश - 49009
हरियाणा - 34501
बिहार - 15120
राजस्थान - 9897
उत्तराखंड - 5304
मध्यप्रदेश - 4699
झारखंड - 4105
केरल - 3471
पश्चिम बंगाल - 2953