CUCET Exam 2020: 14 केंद्रीय यूनिवर्सिटीज में इंट्रेस एग्जाम के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू
By निखिल वर्मा | Updated: March 18, 2020 16:28 IST2020-03-18T11:40:00+5:302020-03-18T16:28:06+5:30
CUCET Exam 2020: कुछ विश्वविद्यालयों में अतिरिक्त शुल्क के साथ ऑनलाइन प्रवेश काउंसलिंग की सुविधा उपलब्ध है.

लोकमत फोटो
देश के 14 केंद्रीय विश्वविद्यालय और चार राज्य स्तरीय विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए सेंट्रल यूनिवर्सिटीज कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CUCET-2020) ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट विषयों में प्रवेश पाने इच्छुक उम्मीदवार सीयूसीईटी की आधिकारिक वेबसाइट www.cucetexam.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 16 मार्च से शुरू हुई ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 11 अप्रैल तक चलेगी।
सेंट्रल यूनिवर्सिटीज कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2020 का आयोजन 30-31 मई 2020 को होगा। अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट की परीक्षाएं ओएमआर आधारित होगी। वहीं शोध पाठ्यक्रमों की परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षण (सीबीटी) के माध्यम से होगी।
महत्वपूर्ण तारीखें -
ऑनलाइन आवेदन आरंभ होने की तारीख- 16 मार्च 2020
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख - 11 अप्रैल 2020
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख - 18 मई 2020
परीक्षा तारीख (अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट)- 30-31 मई 2020
परीक्षा तारीख (शोध पाठ्यक्रम) - 6-7 जून 2020
परीक्षा परिणाम - 26 जून 2020
CUCET-2020 परीक्षा का समन्यवक राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय है। कुछ विश्वविद्यालयों में अतिरिक्त शुल्क के साथ ऑनलाइन प्रवेश काउंसलिंग की सुविधा उपलब्ध है।
इन विश्वविद्यालयों के लिए हो रही है परीक्षा
1. असम विश्वविद्यालय, सिलचर
2.आंध्र प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय
3. गुजरात केंद्रीय विश्वविद्यालय
4. हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय
5. जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय
6. झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय
7. कर्नाटक केंद्रीय विश्वविद्यालय
8. कश्मीर केंद्रीय विश्वविद्यालय
9.केरल केंद्रीय विश्वविद्यालय
10.पंजाब केंद्रीय विश्वविद्यालय
11. राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय
12. ओडिशा केंद्रीय विश्वविद्यालय
13.दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय
14. तमिलनाडु केंद्रीय विश्वविद्यालय
15.बाबा गुलाम शाह बादशाह विश्वविद्यालय, राजौरी
16.डॉ. बी आर अंबेडकर स्कूल ऑफ इकॉनामिक्स
17.खलीकोटे विश्वविद्यालय, बेरहमपुर
18.सरदार पटेल विश्वविद्यालय पुलिस, सुरक्षा और आपराधिक न्याय, जोधपुर
प्रवेश से संबंधित किसी पूछताछ के लिए 9560268076, 01463-238728 पर 24x7 यानी किसी भी वक्त फोन कर सकते हैं। सीयूसीईटी 2020 के ऑनलाइन आवेदन का लिंक और आवेदन संबंधित पूरी सूचना के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.cucetexam.in पर जा सकते हैं।
यहां देखें CUCET 2020 परीक्षा का पूरा नोटिफिकेशन