CTET 2018: ctet.nic.in पर जाकर करें आवेदन में करेक्शन, 10 सितंबर है आखिरी तारीख 

By धीरज पाल | Published: September 7, 2018 11:46 AM2018-09-07T11:46:32+5:302018-09-07T13:13:04+5:30

CTET 2018 & UGC-NET: का एग्जाम 9 दिसंबर से 23 दिसंबर तक निर्धारित की गई है। वहीं, सीटेट का एग्जाम भी 9 दिसंबर को आयोजित होंगी।

ctet.nic.in CTET 2018 application correction last date 10 Sep know exam and result date | CTET 2018: ctet.nic.in पर जाकर करें आवेदन में करेक्शन, 10 सितंबर है आखिरी तारीख 

CTET 2018: ctet.nic.in पर जाकर करें आवेदन में करेक्शन, 10 सितंबर है आखिरी तारीख 

नई दिल्ली, 07 सितंबर: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET 2018) में अप्लाई करने वाले अभ्यार्थियों को बता दें कि आवेदन के लिए करेक्शन विंडो खुल गई है। यानी जिन अभ्यार्थियों ने आवेदन करते समय गलतियां हुई हो तो इसके लिए सीबीएसई ने करेक्शन डेट निर्धारित कर दिया है। आवेदक अपने आवेदन में 10 सितंबर तक करेक्शन कर सकते है। इससे पहले सीटैट में आवेदन करने की अंतिम तारीख 27 अगस्त थी और फीस जमा करने की अंतिम तारीख 30 अगस्त निर्धारित किया गया था। अभ्यार्थी सीटैट की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in  पर जाकर अपने आवेदन में हुई गलितयों को चेक कर सकते हैं।

सीबीएसई ने करेक्शन की तारीख 06 सितंबर से 10 सितंबर तक निर्धारित किया है। आपको बता दें कि परीक्षा 9 दिसंबर 2018 रविवार को आयोजित की जाएगी। सीबीएसई ने योग्यता की शर्त में बदलाव किया है। संशोधित योग्यता के अनुसार जो उम्मीदवार बीएड पास कर चुके हैं और पहले ही दूसरे पेपर के लिए आवेदन एवं भुगतान कर चुके हैं वे अब दोनों पेपर के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

दो सेशन में आयोजित होंगे एग्जाम 

अभ्यार्थियों को बता दें कि CTET 2018 परीक्षा में दो पेपर  आयोजित होगा। पेपर I और पेपर II। दोनों पेपर  दो सेशन में आयोजित कराये जाएंगे। पहला पेपर 1- 2 pm to 4:30 pm और पेपर 2 - 9:30 am to 12 pm

CTET और UGC-NET 2018 एग्जाम को लेकर छात्र परेशान

एक तरफ जहां सीबीएसई CTET का एग्जाम आयोजित कर रहा है तो वहीं, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) यूजीसी नेट का एग्जाम आयोजित करा रहा है। छात्र दोनों परीक्षाओं को एकसाथ कराने को लेकर परेशान है। क्योंकि यूजीसी नेट का एग्जाम 9 दिसंबर से 23 दिसंबर तक निर्धारित की गई है। वहीं, सीटेट का एग्जाम भी 9 दिसंबर को आयोजित होंगी। 9 दिसंबर को आयोजित होने वाले एग्जाम में उन अभ्यार्थियों को परेशान होना पड़ेगा जिन्होंने दोनों के लिए आवेदन किया हो। 

English summary :
CTET 2018 Application Correction Last Date: Correction window has been opened for at Central Teacher Eligibility Test (CTET 2018) candidates who applied for ctet can apply for correction till 10 september. This means that the CBSE has fixed the correction date for the candidates who made mistakes while applying. Applicants can make corrections in their application by September 10.


Web Title: ctet.nic.in CTET 2018 application correction last date 10 Sep know exam and result date

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे