CTET 2018: इस तारीख को होंगे एग्जाम, फीस जमा करने की अंतिम तिथि आज
By धीरज पाल | Updated: August 30, 2018 12:45 IST2018-08-30T12:35:37+5:302018-08-30T12:45:44+5:30
ctet.nic.in, CTET 2018 Last Date to Submit Fees: सीटैट का एग्जाम अपने निर्धारित समय 9 दिसंबर को आयोजित किए जाएंगे।

CTET 2018: इस तारीख को होंगे एग्जाम, फीस जमा करने की अंतिम तिथि आज
नई दिल्ली, 30 अगस्त:केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET 2018) में अप्लाई करने वाले अभ्यार्थियों को बता दें कि आज फीस जमा करने की अंतिम तारीख है। सीटैट में आवेदन करने की अंतिम तारीख 27 अगस्त थी और फीस जमा करने की अंतिम तारीख 30 अगस्त निर्धारित किया गया था। ऐसे में अभ्यार्थी सीटैट की ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। इसकी घोषणा सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंड्री एजुकेशन (CBSE) ने की थी।
9 दिसंबर को आयोजित होंगे एग्जाम
सीटैट के अभ्यार्थियों को आवेदन करने के बाद 4 महीने के बाद सीटैट के एग्जाम होने हैं। सीटैट का एग्जाम अपने निर्धारित समय 9 दिसंबर को आयोजित किए जाएंगे। बता दें कि सीबीएसई ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए बताया गया कि इस साल सीटैट परीक्षा देश के 92 शहरों में 20 भाषाओं में आयोजित की गई है। 1 अगस्त 2018 से ही सीटैट 2018 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई थी। आवेदन करने की अंतिम तारीख 27 अगस्त थी। लेकिन जो अभ्यर्थी अभी तक आवेदन फीस नहीं भर पाए हैं वे 30 अगस्त शाम 3।30 बजे तक अपनी फीस भर सकते हैं।
दो सेशन में आयोजित होंगे एग्जाम
अभ्यार्थियों को बता दें कि CTET 2018 परीक्षा में दो पेपर आयोजित होगा। पेपर I और पेपर II। दोनों पेपर दो सेशन में आयोजित कराये जाएंगे। पहला पेपर 1- 2 pm to 4:30 pm और पेपर 2 - 9:30 am to 12 pm