लाइव न्यूज़ :

Coronavirus In Tamil Nadu: बिना परीक्षा दिए ही अगली क्लास में जाएंगे तमिलनाडु के छात्र

By निखिल वर्मा | Updated: March 25, 2020 17:07 IST

coronavirus outbreak in tamil nadu: तमिलनाडु में कोरोना वायरस के 18 मामले सामने आए हैं. 16 भारतीय और दो विदेशी नागरिक राज्य में कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं जबकि इस वायरस से संक्रमित एक व्यक्ति का सफल इलाज किया जा चुका है.

Open in App
ठळक मुद्देभारत में कोरोना वायरस के 562 मामले सामने आ चुके हैं, कोविड 19 के चलते भारत में नौ लोगों की मौत हुई है.भारत में अब तक कोरोना वायरस के संक्रमित 41 लोगों की सफल इलाज किया जा चुका है

कोरोना वायरस के खतरे के बीच तमिलनाडु के मुख्मयंत्री के पलानीस्वामी ने कक्षा एक से नौ तक के विद्यार्थियों को अगली कक्षा में भेजने का फैसला लिया गया है। पलानीस्वामी ने कहा कि स्कूल बंद होने के कारण परीक्षाएं नहीं दे सके छात्रों के कल्याण के मद्देनजर उन्होंने स्कूल शिक्षा विभाग को आदेश दिया है कि छात्रों को अगली कक्षा में भेजने की घोषणा करे। उन्होंने कहा कि 24 मार्च को परीक्षा नहीं दे सके 12वीं के छात्रों की अलग से परीक्षा कराई जाएगी और उसकी तारीख बाद में घोषित की जाएगी। बता दें कि आज से पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन है। जरूरी सेवाओं को छोड़कर सबकुछ बंद है और लोगों को घर में रहने के लिए कहा गया है। 

महाराष्ट्र-यूपी में पहले हो चुका है फैसला

महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में पहली से आठवीं कक्षा तक के सभी छात्र-छात्राओं को बिना परीक्षा दिए अगली कक्षा में प्रोन्नत करने का आदेश जारी किया गया है।

भारत में कोरोना वायरस के अब तक 562 केस

भारत में कोरोना वायरस के केस बढ़ते जा रहे हैं।  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़कर 562 हो गई है। कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों में 519 भारतीय हैं जबकि 43 विदेशी नागरिक हैं। भारत में 25 राज्य/केंद्रशासित प्रदेश में यह वायरस फैल चुका है। अब तक 41 मरीजों का सफल इलाज किया जा चुका है।

इन राज्यों में हुई मौतें

पश्चिम बंगाल और हिमाचल प्रदेश में एक-एक व्यक्ति की मौत 23 मार्च को कोरोना वायरस से हुई जबकि पहले इस महामारी से मौत के सात मामले महाराष्ट्र (दो), बिहार, कर्नाटक, दिल्ली, गुजरात और पंजाब में दर्ज किए गए थे।

सबसे ज्यादा मामले केरल में

कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा केस केरल (109) में सामने आए हैं आठ विदेशी शामिल हैं। जबकि तीन विदेशियों सहित 101 संक्रमितों के साथ महाराष्ट्र दूसरा सबसे प्रभावित राज्य है। कर्नाटक में कोरोना वायरस के 41 मरीज हैं जबकि तेलंगाना में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 35 हो गई है जिनमें 10 विदेशी हैं। 

राजस्थान में दो विदेशी सहित 32 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उत्तर प्रदेश में एक विदेशी सहित 34 मामले सामने आए हैं। गुजरात में भी एक विदेशी सहित 33 मामले सामने आए हैं। दिल्ली में एक विदेशी सहित 31 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। 

हरियाणा में 28 मामले सामने आए हैं जिनमें 14 विदेशी हैं। वहीं पंजाब में 29 मामले सामने आए हैं। लद्दाख में 13 लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। तमिलनाडु में दो विदेशी सहित 16 संक्रमित हैं। पश्चिम बंगाल में नौ और आंध्र प्रदेश में 9 मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित मिले हैं। 

मध्य प्रदेश में 14 और चंडीगढ़ में सात मामले सामने आए हैं। जम्मू-कश्मीर में 7 संक्रमितों की पुष्टि हुई है। उत्तराखंड में भी एक विदेशी सहित चार लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। हिमाचल प्रदेश और बिहार में तीन-तीन मामले और ओडिशा में दो मामले सामने आए हैं। पुडुचेरी, मणिपुर और छत्तीसगढ़ में एक-एक व्यक्ति के कोरोना वायरस संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

टॅग्स :कोरोना वायरसतमिलनाडुकोरोना वायरस लॉकडाउन
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टपति से अलग होकर महिला छात्रावास में रह रही थी पत्नी, मिलने के बहाने से हॉस्टल गया और कहासुनी के बाद दरांती से काटा, शव के साथ सेल्फी ले व्हाट्सएप स्टेटस पर डाला, वीडियो

भारतचक्रवात दित्वा को लेकर हाई अलर्ट, इन 4 राज्यों में तेज बारिश और भूस्खलन का खतरा; भयंकर तबाही की संभावना

कारोबार16 लाख सरकारी कर्मचारियों, शिक्षकों, पेंशनभोगियों और पारिवारिक पेंशनभोगियों को लाभ, 58 प्रतिशत महंगाई भत्ते?, प्रति वर्ष 1,829 करोड़ रुपये का भार

क्राइम अलर्टपति और बच्चे को छोड़कर देवर अंशु के साथ फरार पत्नी नेहा कुमारी, पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रैक करके शेखपुरा के देवरा गांव से किया बरामद

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

पाठशाला अधिक खबरें

पाठशालास्प्रिंगर नेचर ने ICSSR, दिल्ली में 'इंडिया रिसर्च टूर' के तीसरे संस्करण को दिखाई हरी झंडी

पाठशालापढ़ाई पर है पूरा ज़ोर, नहीं रहेगा बच्चा कमजोर

पाठशालासत्यार्थी समर स्कूल: 11 देशों के प्रतिभागियों ने किया दिल्ली और राजस्थान आश्रम का दौरा

पाठशालाJEE Advanced: मन में है विश्वास हम होंगे कामयाब?, लगन और जुनून तो मंज़िल मुश्किल नहीं

पाठशालारूस-यूक्रेन के डर के बीच किर्गिस्तान में मेडिकल पढ़ाई को मिल रहा नया ठिकाना