coronavirus threat: सीबीएसई के बाद आईसीएसई और आईएससी की भी परीक्षाएं रद्द, जानें एग्जाम की नई तारीखें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 19, 2020 11:30 AM2020-03-19T11:30:46+5:302020-03-19T11:30:46+5:30

coronavirus outbreak: काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने आईसीएसई और आईएसएसी परीक्षाओं को 31 मार्च तक टाल दिया है. पहले खबर आई थी कि आईसीएसई परीक्षाएं नहीं रद्द होने जा रही है.

coronavirus outbreak icse board postpones class 10 and 12 examinations due to coronavirus threat | coronavirus threat: सीबीएसई के बाद आईसीएसई और आईएससी की भी परीक्षाएं रद्द, जानें एग्जाम की नई तारीखें

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsसीआईएससीई 31 मार्च के बाद परीक्षा की नई तारीखों का ऐलान करने जा रहा है.भारत में कोरोना वायरस के अब तक 166 मामले सामने आए हैं, इसमें तीन लोगों की मौत हुई है.

कोरोना वायरस के फैलने के डर से और भारत में बढ़ते संक्रमण के मामलों के चलते राज्य सरकारों के परीक्षा बोर्ड के अलावा सीबीएसई और सीआईएससीई ने भी 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 31 मार्च तक रद्द कर दी है। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने 10वीं बोर्ड (आईसीएसई) और 12वीं बोर्ड (आईएससी) की परीक्षाएं अब 31 मार्च के बाद लेगा।

सीआईएससीई के सीईओ ने स्कूलों को दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा है कि 19 मार्च से 31 मार्च तक सभी परीक्षाएं स्थगित की जाती है। सीआईएससीई ने यह निर्णय 19 मार्च को लिया जबकि सीबीएसई बोर्ड ने एक दिन पहले ही परीक्षाओं का रद्द करने का निर्णय ले लिया था। 

सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं 31 मार्च तक रद्द

इससे पहले केंद्र सरकार ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) और विभिन्न विश्वविद्यालयों को परीक्षा रद्द करने का निर्देश दिया है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एचआरडी) के सचिव अमित खरे ने परीक्षाओं का रद्द करने का निर्देश दिया है।

इसके बाद सीबीएसई ने आधिकारिक बयान जारी करके कहा, 31 मार्च तक होने वाली सीबीएसई की सभी परीक्षाएं रद्द की जाती है। सीबीएसई बोर्ड के सचिव अनुराग त्रिपाठी के अनुसार, CBSE बोर्ड परीक्षाओं की नई तारीखें 31 मार्च के बाद तय की जाएंगी। नई तारीखों से पहले परिस्थितियों का आकलन किया जाएगा। इसके अलावा जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू), दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू), जामिया मिल्लिया इस्लामिया, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) जैसे बड़े विश्वविद्यालय पहले ही अपने यहां शैक्षणिक गतिविधियां रद्द कर चुके हैं।

राज्य/केंद्रशासित प्रदेशभारतीयविदेशीमौत
आंध्र प्रदेश100
दिल्ली 1111
हरियाणा3140
केरल2520
महाराष्ट्र4231
ओडिशा100
पुडुचेरी100
पंजाब 100
राजस्थान520
तमिलनाडु200
तेलंगाना420
चंडीगढ़100
जम्मू-कश्मीर400
लद्दाख800
उत्तर प्रदेश1610
उत्तराखंड100
कर्नाटक1401
पश्चिम बंगाल 100
कुल14125

3

जेईई मेन अप्रैल 2020 की तारीखें बढ़ी

आईआईटी और एनआईटी जैसे इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए होने वाली एनटीए जेईई मेन परीक्षा 2020 को स्थगित कर दिया गया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जेईई मेन अप्रैल परीक्षा 2020 को 5, 7, 9 और 11 अप्रैल को आयोजित करवाने वाला था। जेईई मेन परीक्षा का एडमिट कार्ड 20 मार्च को जारी होने वाला था, अब यह 31 मार्च को जारी होगा।

भारत में कोरोना वायरस के 166 मामले

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार (19 मार्च) को भारत में कोरोना वायरस के 166 मामलों पुष्टि की है। कोरोना वायरस से 141 भारतीय नागरिक जबकि 25 विदेशी नागरिक संक्रमित पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार भारत में कोविड-19 से तीन लोगों की मौत हुई है। दुनियाभर में इसके मामले बढ़कर 2.19 लाख पार हो चुके हैं जबकि 175 देशों में फैली यह महामारी अब तक 8900 लोगों की जान ले चुकी है।

Web Title: coronavirus outbreak icse board postpones class 10 and 12 examinations due to coronavirus threat

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे