असम माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (SEBA) और असम हायर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल (AHSEC) मई के अंतिम सप्ताह तक 2019 बेच के 10वीं और 12वीं बोर्ड के रिजल्ट के परिणाम घोषित कर देंगे। असम बोर्ड ने रिजल्ट को लेकर आधिकारिक घोषणा कर दी हैं। इसके अलावा असम बोर्ड हाई स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (HSLC) और हायर सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (HSSLC) छात्रों के लिये आनलाइन जारी किया जायेगा। छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट sebaonline.org या ahsec.nic.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं।
असम बोर्ड 2019 का रिजल्ट होगा जारी (Assam Board Result 2019 – Declaration Date)असम बोर्ड की कक्षा् 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की तारीख को लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी हैं। हालांकि एक्सपर्ट लोगों का कहना है कि छात्र मई के आखिरी सप्ताह या जून 2019 के पहले सप्ताह के आसपास आने की उम्मीद कर सकते हैं। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट Assam 12th Result 2019 और Assam HSLC Result 2019 पर जाकर आनलाइन चेक कर सकते हैं।
| STATE | EXAM NAME | EXAM DATE (2019) | EXAM RESULT DATE 2019 |
|---|---|---|---|
| ASSAM BOARD | ASSAM HSLC | 14 FEBRUARY -2 MARCH | Last week of May |
| ASSAM HS EXAM | 12 FEBRUARY -14 MARCH | Last week of May | |
असम सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड 12वीं और 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित करता है। 10वीं की परीक्षाएं 14 फरवरी से 02 मार्च तक हुईं. वहीं 12वीं की परीक्षाएं 12 फरवरी से 14 मार्च तक चली। असम 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा अब संपन्न हो चुकी है। परीक्षार्थी बेसब्री से अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं।
असम बोर्ड 10वी कक्षा के पिछले वर्ष के परिणाम (Assam Board 10th Result – Last Year’s Analysis)SEBA ने 16 फरवरी 2018 से 10 मार्च 2018 तक कक्षा 10वीं की परीक्षाएं करायी थीं। असम कक्षा 10वीं बोर्ड का परिणाम पिछले साल 25 मई को घोषित किया गया था। पिछले साल असम कक्षा 10 बोर्ड परिणाम के आंकड़े कुछ इस प्रकार थे।छात्रों की कुल संख्या दिखाई गई: 1, 75,976 कुल पास: 95,813 फर्स्ट डिवीजन: 31,562 सेकेंड क्लास : 41,195 थर्ड क्लास : 22,956 ओवरऑल पास पर्सेंटेज: 54.44
असम बोर्ड के 12वी कक्षा के पिछले वर्ष के परिणाम (Last year analysis)(AHSEC)असम बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 23 फरवरी, 2018 से 23 मार्च, 2018 तक आयोजित की गयी थी और उसी का परिणाम पिछले साल 31 मई को घोषित किया गया था। असम कक्षा 12 बोर्ड परिणाम के सांकेतिक आंकड़े नीचे दिए गये हैं।
उत्तीर्ण छात्रों की कुल संख्या (स्ट्रीम-वार)
साइंस स्ट्रीम : 32,038 छात्र कोमर्स स्ट्रीम: 15,033 छात्र ह्यूमेनिटी स्ट्रीम: 1,45,233 छात्र
कुल मिलाकर पास पर्सेंटेज (stream wise)
साइंस स्ट्रीम: 74 फीसदी कोमर्स स्ट्रीम: 64 फीसदी ह्यूमेनिटी स्ट्रीम: 68 फीसदी
असम बोर्ड के छात्र इस प्रकार चेक करें रिजल्ट (Procedure to Check Assam Board Result 2019)Step 1. असम माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.sebaonline.org पर जायें।Step 2. एडमिट कार्ड पर दर्ज रौल नंबर को सबमिट करें।Step 3. क्रॉस भेरीफाई करके सबमिट बटन पर क्लिक करें।Step 4. असम बोर्ड 10वीं और 12वीं 2019 का परिणाम आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखने लगेगा।Step 5. परीक्षा परिणाम की सारी जानकारियां चेक कर लें।Step 6. पीडीएफ को डॉउनलोड कर लें और प्रिंट पर क्लिक करके प्रिंट ऑउट ले लें।
जानिये SEBA और AHSEC के बारे में (About SEBA and AHSEC)असम बोर्ड को 10वीं कक्षा को राज्य भर में असम के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (SEBA) के रूप में जाना जाता है। SEBA की स्थापना 29 जनवरी 1962 को हुई थी। इस बोर्ड से कई सरकारी और निजी स्कूल जुड़े हुए हैं। एसईबीए असम राज्य में माध्यमिक स्तर की शिक्षा के विकास और प्रसार के बाद दिखता है। इस जिम्मेदारी के अलावा, बोर्ड हर साल फरवरी - मार्च के महीने में वार्षिक असम SSLC बोर्ड परीक्षा भी आयोजित करता है।
हायर सेकेंडरी एजुकेशन के मामलों को असम हायर सेकेंडरी एजुकेशन काउंसिल (AHSEC) द्वारा देखा जाता है। असम राज्य में, उच्चतर माध्यमिक शिक्षा 11वीं और 12वीं कक्षा में तब्दील हो जाती है और इन वर्गों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी एएचएसईसी के पास रहती है। AHSEC बोर्ड तीनों स्ट्रीम्स यानी आर्ट्स, कोमर्स और साइंस के लिए वार्षिक उच्चतर माध्यमिक परीक्षा आयोजित करता है।