लाइव न्यूज़ :

CBSE पेपर लीक कांडः हाईकोर्ट ने नोटिस जारी कर सीबीएसई, दिल्ली पुलिस और मोदी सरकार से मांगा जवाब

By रामदीप मिश्रा | Updated: April 2, 2018 14:10 IST

सीबीएसई ने कक्षा 12वीं और 10वीं का पेपर लीक होने के बाद दोनों विषयों की परीक्षा फिर से आयोजित कराने का फैसला किया है। 12वीं के अर्थशास्त्र का पेपर 25 अप्रैल को दोबारा होगा।

Open in App

नई दिल्ली, 2 अप्रैलः दिल्ली हाईकोर्ट ने सोमवार को केंद्रीय माध्यमिक परीक्षा बोर्ड (सीबीएसई) पेपर लीक मामले में दिल्ली पुलिस, सीबीएसई और मानव संसाधन मंत्रालय को फटकार लगाते हुए नोटिस जारी किया है और जवाब मांगा है। कोर्ट अब इस मामले की अगली सुनवाई 16 अप्रैल को करेगा। वहीं, पेपर लीक मामले को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में आज ही याचिका दायर की गई, जिसमें कोर्ट से गुहार लगाई गई है कि वह इस मामले में चल रही जांच को अपनी निगरानी में कराए।

आपको बता दें कि सीबीएसई ने कक्षा 12वीं और 10वीं का पेपर लीक होने के बाद दोनों विषयों की परीक्षा फिर से आयोजित कराने का फैसला किया है। 12वीं के अर्थशास्त्र का पेपर 25 अप्रैल को दोबारा होगा। हालांकि 10वीं की गणित की परीक्षा के बारे में फिलहाल कोई घोषणा नहीं की गई है।

इधर, इस मामले में दिल्ली पुलिस 3 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इन आरोपियों में दो स्कूल टीचर और एक कोचिंग सेंटर संचालक भी गिरफ्तार हुआ है। पुलिस के मुताबिक एक टीचर ने प्रश्नपत्र की तस्वीर खींचकर कोचिंग सेंटर के मालिक को भेज दी थी। कोचिंग सेंटर के मालिक ने लीक हुए पेपर को बाकी विद्यार्थियों के बीच बांटा। छात्रों को हाथ से लिखे हुए प्रश्न पत्र भी बांटे गये थे।

दिल्ली पुलिस को गूगल से रविवार को ही मामले में जवाब मिला है। इसके बाद ही उस ईमेल आईडी की पहचान हुई, जिससे सीबीएसई अध्यक्ष को10 वीं कक्षा के गणित के पेपर लीक होने के बारे मेंएक मेल भेजा गया था। जांच से जुड़े एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा के अधिकारी ने बताया कि कक्षा 10 वीं के एक छात्र को गणित का पेपर वाट्सऐप पर मिला था और उसने सीबीएसई अध्यक्ष को मेल भेजने के लिए अपने पिता के ईमेल आईडी का इस्तेमाल किया। छात्र और उसके पिता से पूछताछ की जा रही है। इससे पहले पुलिस के विशेष आयुक्त( अपराध) आर पी उपाध्याय ने कहा कि पुलिस ने ईमेल आईडी के बारे में जो जानकारी मांगी थी, उसके बारे में जवाब उसे गूगल से मिल गया है।

टॅग्स :सीबीएसईदिल्ली हाईकोर्टमोदी सरकारदिल्ली पुलिस
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो के उड़ानों के रद्द होने पर राहुल गांधी ने किया रिएक्ट, बोले- "सरकार के एकाधिकार मॉडल का नतीजा"

भारतसंचार साथी ऐप में क्या है खासियत, जिसे हर फोन में डाउनलोड कराना चाहती है सरकार? जानें

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारत"संचार साथी ऐप अनिवार्य नहीं, डिलीट कर सकते हैं लोग", विवाद के बीच बोले केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया

पाठशाला अधिक खबरें

पाठशालास्प्रिंगर नेचर ने ICSSR, दिल्ली में 'इंडिया रिसर्च टूर' के तीसरे संस्करण को दिखाई हरी झंडी

पाठशालापढ़ाई पर है पूरा ज़ोर, नहीं रहेगा बच्चा कमजोर

पाठशालासत्यार्थी समर स्कूल: 11 देशों के प्रतिभागियों ने किया दिल्ली और राजस्थान आश्रम का दौरा

पाठशालाJEE Advanced: मन में है विश्वास हम होंगे कामयाब?, लगन और जुनून तो मंज़िल मुश्किल नहीं

पाठशालारूस-यूक्रेन के डर के बीच किर्गिस्तान में मेडिकल पढ़ाई को मिल रहा नया ठिकाना