2020 से बदलेगा CBSE 10वीं और 12वीं का एग्जाम पैटर्न, यहां जानें पूरी डिटेल्स 

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: August 23, 2018 01:49 PM2018-08-23T13:49:27+5:302018-08-23T13:57:01+5:30

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) बोर्ड से पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए एक बड़ी खबर है। सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम में बड़ा बदलाव करने वाला है।

CBSE Change class 10th & 12th exam pattern from 2020 know here all details | 2020 से बदलेगा CBSE 10वीं और 12वीं का एग्जाम पैटर्न, यहां जानें पूरी डिटेल्स 

2020 से बदलेगा CBSE 10वीं और 12वीं का एग्जाम पैटर्न, यहां जानें पूरी डिटेल्स 

नई दिल्ली, 23 अगस्त: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) बोर्ड से पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए एक बड़ी खबर है। सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम में बड़ा बदलाव करने वाला है। सीबीएसई 10वीं और 12वीं के एग्जाम के प्रश्नपत्र में बदलाव करेगा। खबरों के मुताबिक इस बदलाव प्रक्रिया के तहत कक्षा 10वीं और 12वीं में वोकेशनल सब्जेक्ट टेस्ट शामिल करने का फैसला लिया है। साथ ही सीबीएसई रिजल्ट घोषित को लेकर बदलाव कर सकता है। सीबीएसई यह बदलाव 2020 से किया जा सकता है। 

सीबीएसई द्वारा इस बदलाव में साल 2020 से होने वाले एग्जाम पैटर्न में छात्रों को विश्लेषणात्मक क्षमता का परीक्षण करेगा। बताया जा रहा है कि इस नए एग्जाम पैटर्न से छात्रों को प्रश्न रटने की आदत और क्षमता पर लगाम लगेगा। छात्रों को बता दें कि नए पैटर्न में प्रश्नपत्र में 1 से 5 अंक वाले अधिक प्रश्न दिए जाएंगे। ऐसा इसलिए ताकि छात्रों का ध्यान समझने और उनकी सोच क्षमता का आकलन किया जा सके। इससे छात्रों की मानसिकता में बदलावा के साथ विकास होगा। सीबीएसई बोर्ड के एक अधिकारी का मानना है कि इससे छात्रों को रटकर ज़्यादा अंक प्राप्त करने की होड़ में लगाम लगेगी और उनका बौद्धिक स्तर पर भी विकास हो सके। 

सीबीएसई के 10वीं और 12वीं के एग्जाम पैटर्न के हो रहे नए बदलाव को लेकर जारी गाइडलाइंस मंजूरी के लिए सीबीएसई ने मानव संसाधन मंत्रालय में सौंप दी है। बताया जा रहा है कि गाइडलाइंस के मुताबिक सीबीएसई बोर्ड में अध्ययन का गुणवत्ता पर सुधार किया जा सके। बताया जा रहा है कि नए गाइडलाइंस को मंजूरी में अभी 3-4 साल महीने का समय लगेगा। वहीं, मंजूरी के बाद 2020 से इस नए पैटर्न पर काम किया जाएगा। 

होंगे ये बदलाव

बता दें कि अगले साल होने वाले सीबीएसई बोर्ड में वोकेशनल विषयों के एग्जाम फरवरी में आयोजित किए जाएंगे। वहीं, मेन सब्जेक्ट के एग्जाम मार्च में आयोजित किए जाएंगे। एग्जाम के बाद शिक्षकों को पेपर मूल्यांकन के लिए अधिक समय मिलेगा और परीक्षा के परिणाम समय से पहले घोषित किए जाएंगे। नए पैटर्न के मुताबिक सीबीएसई बोर्ड के दोनों कक्षाओं यानी 10वीं और 12वीं के एग्जाम मार्च में समाप्त होंग और रिजल्ट जल्द से जल्द घोषित किए जाने का प्लान बनाया जाएगा। 

Web Title: CBSE Change class 10th & 12th exam pattern from 2020 know here all details

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :CBSEसीबीएसई