BSEB Matric Result 2019: बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजों की हुई घोषणा, सावन राज भारती बने टॉपर

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: April 6, 2019 04:06 PM2019-04-06T16:06:42+5:302019-04-07T11:22:43+5:30

Bihar Board 10th Result Declared: जमुई जिले के सिमुलतला आवासीय विद्यालय के टॉपर सावन राज भारती ने  कुल 97.2% (486 अंक) हासिल किए

BSEB Matric Result 2019: Bihar Board 10th Result Declared, Topper Sawan Raj Bharti scores 97.2, Here are the toppers list, | BSEB Matric Result 2019: बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजों की हुई घोषणा, सावन राज भारती बने टॉपर

BSEB Matric Result 2019: बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजों की हुई घोषणा

बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड (BSEB) ने मैट्रिक के परिणाम घोषित कर दिए हैं। जमुई जिले के सिमुलतला आवासीय विद्यालय के टॉपर सावन राज भारती ने  कुल 97.2% (486 अंक) हासिल किए। भारती के बाद, शीर्ष चार रैंक धारक रौनित राज, प्रियांशु राज, आदर्श रंजन और आदित्य रॉय, सभी एक ही स्कूल से हैं। कथित तौर पर, शीर्ष 18 रैंकर्स में से  16 रैंक धारक सिमुलतला अवासिया विद्यालय  से हैं। 9वीं रैंक धारक अंकेश कुमार आलोक भारती शिक्षक संगठन से हैं वहीं 15वीं  रैंक धारक राम कुमार सिंह न्यू अपग्रेड हाई स्कूल से हैं।

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में बिहार टॉपर बने सावन राज भारती भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाना चाहते हैं।

सिमुलतला आवासीय विद्यालय के प्रिंसिपल ने कहा है कि वे "जांच के लिए तैयार हैं" क्योंकि टॉपर्स लिस्ट (शीर्ष 16 रैंक धारक एक ही स्कूल के हैं) के बारे में रिपोर्ट के अनुसार सवाल उठाए गए हैं। "जैसा कि स्कूल एक सरकारी संस्था है, परिणाम के पीछे उनका कोई निहित स्वार्थ नहीं है। स्कूल किसी भी तरह की जांच के लिए खुला है"। 

इस साल 80.73% छात्र पास हुए हैं। रिपोर्टों के अनुसार, कुल 6,83,990 लड़कों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है जबकि परीक्षा देने वाली लड़कियों की संख्या 6,36,046 है।लगभग 13.2 लाख छात्रों (13,20,036) ने कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा पास कर ली है।परीक्षा 21 फरवरी से 28 फरवरी तक देश भर के 1,418 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। 

टॉपर्स को एक-एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा, साथ ही एक लैपटॉप और एक किंडल ई-रीडर भी दिया जाएगा। दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को 75,000 रुपये और 50,000 रुपये का नकद पुरस्कार मिलेगा और प्रत्येक स्ट्रीम से चौथे और पांचवें रैंक धारक को 15,000 रुपये और प्रत्येक को एक लैपटॉप मिलेगा। 

रिपोर्ट्स के अनुसार, BSEB के अध्यक्ष आनंद किशोर ने  नतीजों की घोषणा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की थी, जो पटना में BSEB कार्यालय में आयोजित की गई थी। संवाददाता सम्मेलन में बिहार शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव आरके महाजन भी उपस्थित थे।

बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड (BSEB Matric Result 2019) ने मैट्रिक के नतीजों को आप  Sarkari Result 2019, Indiaresults.com, biharboard.ac.inbsebssresult.com  और biharboardonline.bihar.gov.in जैसे साईट्स पर आप रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल  नंबर के मदद से देख सकते हैं। 

Bihar Board Matric Result 2019: बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित, 80.73% स्टूडेंट्स हुए पास

Bihar Board Matric Result 2019: 16 लाख बच्चों का इंतजार खत्म, बिहार बोर्ड के नतीजे घोषित, ऐसे चेक करें रिजल्ट

English summary :
BSEB Matric Result 2019: Bihar Board class 10th Result was Declared today by BSEB on it's official website bsebssresult.com and biharboardonline.bihar.gov.in. Topper Sawan Raj Bharti scored 97.2, Here are the toppers list of Bihar Board Matric Result 2019.


Web Title: BSEB Matric Result 2019: Bihar Board 10th Result Declared, Topper Sawan Raj Bharti scores 97.2, Here are the toppers list,

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे