Bihar Board Matric Result 2019: 16 लाख बच्चों का इंतजार खत्म, बिहार बोर्ड के नतीजे घोषित, ऐसे चेक करें रिजल्ट

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: April 6, 2019 01:00 PM2019-04-06T13:00:36+5:302019-04-07T11:21:34+5:30

Bihar Board 10th Result 2019: बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड (BSEB) अब 12वीं के बाद अब 10वीं (BSEB Matric Results) के नतीजे जारी हो गए हैं।

BSEB Matric Result 2019: Bihar Board 10th Result declared at biharboardonline.bihar.gov.in, bsebinteredu.in, bsebbihar.com, Get toppers list and pass percentage | Bihar Board Matric Result 2019: 16 लाख बच्चों का इंतजार खत्म, बिहार बोर्ड के नतीजे घोषित, ऐसे चेक करें रिजल्ट

बिहार बोर्ड दसवीं के नतीजे जारी हो गए हैं।

Highlightsबिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित, 80.73% स्टूडेंट्स हुए पास बिहार बोर्ड के 12वीं में ओवरऑल 52.95% बच्चे पास हुए हैं।

BSEB Bihar matric Result 2019: बिहार बोर्ड मैट्रिक 2019 का रिजल्ट आज जारी हो गया है। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने मैट्रिक परीक्षा परिणाम जारी किया। 

बिहार बोर्ड वार्षिक मैट्रिक परीक्षा का आयोजन 21 से 28 फरवरी, तक राज्य के कुल 1418 परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। बिहार बोर्ड की मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2019 में 16 लाख 60 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इस बार बिहार बोर्ड ने रजिस्ट्रेशन से लेकर बोर्ड फॉर्म भरने की प्रक्रिया ऑनलाइन पूरी कराई थी। साथ ही परीक्षा केंद्रों पर नकल रोकने के लिए कई सख्त कदम भी उठाए गए थे।

बिहार बोर्ड की वर्ष 2019 में जारी 10वीं के रिजल्ट में नालंदा जिला लगातार दूसरे साल अव्वल आया है। इस वर्ष नालंदा जिला का रिजल्ट 88.89 प्रतिशत रहा है। बक्सर जिला का रिजल्ट सबसे अधिक फिसड्डी साबित हुआ है। बक्सर का रिजल्ट राज्य के सभी जिलों में सबसे कम 70.05 फीसदी रहा है। 

BSEB Matric Result 2019: बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजों की हुई घोषणा, सावन राज भारती बने टॉपर

शनिवार को आए थे 12वीं के परिणाम (BSEB Matric Results 2018)

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने पिछले शनिवार को बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2018 घोषित किया था। बिहार बोर्ड के 12वीं में ओवरऑल 52.95% बच्चे पास हुए हैं। वहीं, नीट की टॉपर कल्पना कुमारी साइंस की टॉपर बनी हैं। उन्हें 500 में से 434 अंक मिले। इसके बाद दूसरे नंबर पर अभिनव है।

बिहार बोर्ड का ओवरऑल पास फीसदी 52.95% फीसदी रहा है। साइंस में 45 फीसदी, आर्ट्स में  63.12% फीसदी जबकि कॉमर्स में 91 पर्सेंट स्टूडेंट्स पास हुए।

वेबसाइट पर BSEB Matric का रिजल्ट ऐसे करें चेक

1. बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड (BSEB) की वेबसाइट bsebssresult.com  या biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर लॉग ऑन करें।

2. BSEB का होमपेज खोलें और 'Bihar Board 10th Result 2019' वाले लिंक पर क्लिक करें।

3. इसके बाद परीक्षार्थी अपने रोल नंबर, स्कूल कोड़, और सभी डिटेलस ध्यानपूर्वक भरें।

4. उसके पश्चात सब्मिट करें और रिजल्ट आपके डिस्पले स्क्रीन पर आ जायेगा।

5. रिजल्ट डाउनलोड़ करें और भविष्य के लिये आप प्रिंटआउट निकाल लें। 

बिहार के छात्र बोर्ड की वेबसाइट्स http://www.bsebinteredu.inwww.biharboardonline.bihar.gov.inhttp://bsebbihar.com पर नतीजे चेक कर सकते हैं।

Bihar Board Matric Result 2019: बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घोषित, 80.73% स्टूडेंट्स हुए पास

English summary :
BSEB Matric Result 2019: Bihar Board 10th Result declared by Bihar School Examination Board and now Bihar Board class 10 stuents can check their result at biharboardonline.bihar.gov.in, bsebinteredu.in, bsebbihar.com. Get toppers list and pass percentage of BSEB Result 2019.


Web Title: BSEB Matric Result 2019: Bihar Board 10th Result declared at biharboardonline.bihar.gov.in, bsebinteredu.in, bsebbihar.com, Get toppers list and pass percentage

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे