BSEB 10th Result 2018: बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट 26 जून को होगा घोषित, परिणाम से संतुष्ट न होने पर जरूर करें ये काम
By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: June 22, 2018 17:01 IST2018-06-22T17:01:32+5:302018-06-22T17:01:32+5:30
BSEB 10th Result 2018: गौरतलब है कि 20 जून को जारी होने वाला मैट्रिक का रिजल्ट अब 26 जून को जारी होगा। यह रिजल्ट छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

BSEB 10th Result 2018
Bihar Board 10th Result 2018: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड के मैट्रिक का परिणाम मंगलवार को घोषित किया जाएगा। 26 जून को घोषित होने वाले नतीजे पर सभी छात्रों की नजरें छात्रों के पासिंग फीसदी पर रहेगी। बता दें कि पिछले साल बिहार बोर्ड मैट्रिक में आधे से अधिक छात्र फेल हो गए थे। बता दें कि 2017 में मैट्रिक की परीक्षा में कुल 50.12 फीसदी विद्यार्थी ही सफल हो पाए थे। गौरतलब है कि 20 जून को जारी होने वाला मैट्रिक का रिजल्ट अब 26 जून को जारी होगा। यह रिजल्ट छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। 26 जून को परिणाम जारी होने के बाद अगर मैट्रिक के छात्रों को लगता है कि उनके नंबरों में कुछ गड़बड़ी हुई है या अपेक्षा से कम नंबर आए हैं, तुरंत उन्हें ये काम करना चाहिए।
छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। उसके बाद वहां उन्हें रिचेक का ऑप्शन होगा। इसका विकल्प ऑफलाइन और ऑनलाइन मौजूद है। यहां जाने के बाद पूछी गई जानकारी जैसे अपने रिजल्ट की फोटो कॉपी और भी कुछ डॉक्यूमेंट्स अटैच करा सकते हैं। यहां छात्रों को कॉपी रिचेक कराने के लिए शुल्क भी लगेगा।
गौरतलब है कि बिहार बोर्ड के नतीजे 20 जून के आने वाले थे लेकिन गोपालगंज में मैट्रिक की हजारों कॉपियां गायब होने के चलते बोर्ड को नतीजे टालने पड़े। इससे पहले बिहार बोर्ड इंटर आर्ट्स, साइंस व कॉमर्स के नतीजे जारी कर चुका है। बता दें कि बिहार बोर्ड की 10वीं के नतीजे 26 जून को सुबह 11:30 बजे जारी किए जाएंगे। राज्य के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा रिजल्ट की घोषणा करेंगे। इसके अलावा इस दौरान आर.के. महाजन, प्रधान सचिव, शिक्षा विभाग एवं आनंद किशोर, अध्यक्ष, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति उपस्थित रहेंगे।