BSE Odisha Result: इस बार ओडिशा बोर्ड के 10वीं के परिणाम में हो सकती है देरी, यहां जानें पूरी डिटेल 

By रामदीप मिश्रा | Published: May 7, 2019 01:13 PM2019-05-07T13:13:24+5:302019-05-07T13:13:24+5:30

BSE Odisha Board 10th/Matric Result 2019: 10वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट orissaresults.nic.in पर लॉगइन कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

BSE Odisha Class 10 Matric Result 2019 will be announced at the official website bseodisha.ac.in | BSE Odisha Result: इस बार ओडिशा बोर्ड के 10वीं के परिणाम में हो सकती है देरी, यहां जानें पूरी डिटेल 

Demo Pic

BSE Odisha Result 2019: ओडिशा बोर्ड की 10वीं की परीक्षा देने वाले छात्रों को रिजल्ट के लिए अभी इंतजार करना पड़ सकता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ओडिशा बोर्ड रिजल्ट में देरी हो सकती है। हालांकि बोर्ड ने इस संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। 10वीं का रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट orissaresults.nic.in पर लॉगइन कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।  

बता दें कि बोर्ड ने बीते वर्ष रिजल्ट 7 मई को प्रकाशित किया गया था। bseodisha.ac.in पर भी जा कर रिजल्ट देखा जा सकता है। BSE Odisha Class 10परीक्षा 2 मार्च 2019 को समाप्त हुई थी। परीक्षा खत्म होने के बाद बोर्ड को कई परेशानियों से जूझना पड़ा था। इंग्लिश के पेपर को कैंसिल कर दिया गया था और इसे पुनः संचालित किया गया था। 

बोर्ड को परीक्षा के बाद 108 मैथमेटिक्स के आंसर शीट के गायब होने की शर्मिंदगी भी झेलनी पड़ी थी। इस कारण से भी रिजल्ट जारी होने में देरी की सम्भावना जताई गई थी। 

बीते वर्ष 6 लाख छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था जिसमें 4 लाख 86 हजार छात्र सफल हुए थे। लड़कियों ने लड़कों की तुलना में ज्यादा अच्छा प्रदर्शन किया था। इस साल भी इतने ही छात्रों के परीक्षा में भाग लेने की सम्भावना है। 

BSE Class 10th Result ऐसे करें चेक

1- परीक्षार्थी सबसे पहले bseodisha.ac.in पर क्लिक करें।

2- उसके बाद BSE Class 10th (Matric) Results 2019 लिंक पर क्लिक करें।

3- अब परीक्षार्थी अपना नाम और रजिस्ट्रेशन नंबर डालें।

4- इसके बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा।

5- परीक्षार्थी अपने रिजल्ट का प्रिंट आउट ले लें ताकि भविष्य में किसी भी दिक्कत का सामना न करना पड़ा।

English summary :
BSE Odisha Result 2019: Students who take the 10th examination of the Odisha Board may have to wait for the result right away. According to the media report, the Odisha board result may be delayed. However, the Board has not made any official announcement in this regard. After the 10th result is released, students can login to the official website of the Board orissaresults.nic.in and view their results.


Web Title: BSE Odisha Class 10 Matric Result 2019 will be announced at the official website bseodisha.ac.in

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे