पटना, 6 अप्रैल: बिहार स्कूल एग्जामिनेश बोर्ड (BSEB) 10वीं (मैट्रिक) और 12वीं इंटरमीडिए के छात्र अपने रिजल्ट का इंतराज कर रहे हैं। बीएसईबी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जून और 12वीं (इंटरमीडिएट) का रिजल्ट मई में परीक्षाओं के परिणाम की घोषणा कर सकती है। हाल ही खबरों की मानें तो बिहार बोर्ड मैट्रिक और इंटरमीडिएट की कॉपियों का मूल्यांकन की प्रक्रिया करीब-करीब पूरी हो चुकी है। जल्द ही बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड रिजल्ट की घोषणा कर सकती है। छात्रों को जल्द से जल्द रिजल्ट मुहैया कराने के लिए बोर्ड के अधिकारी रिजल्ट की तैयारियों में जुट गए हैं। बता दें कि बीएसईबी ने मैट्रिक की कॉपियों की मूल्यांकन की अंतिम तिथि 29 मार्च को रखी थी। लेकिन बिहार स्कूल एग्जामिनेश बोर्ड के मुताबकि इसकी तिथि बढ़ाकर 5 अप्रैल की गई थी।
बीएसईबी बोर्ड मैट्रिक का जून और 12वीं का मई महीने के पहले सप्ताह में कर सकती है रिजल्ट घोषित
इस साल 2018 बिहार बोर्ड की मैट्रिक की परीक्षा 10 वीं के लिए 21 फरवरी से 28 फरवरी तक हुई और बिहार बोर्ड की इंटर की परीक्षा 6 फरवरी से 16 फरवरी तक की गई। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 10 वीं कक्षा के परिणाम जून के महीने में घोषित किए जाएंगे। 12 वीं के कला, विज्ञान और कॉमर्स धाराओं के लिए बिहार बोर्ड का परिणाम मई 2018 के पहले सप्ताह में घोषित होने की संभावना जताई जा रही है। वहीं खबरों के मुताबिक पटना में इंटरमीडिएट की 10,100 और मुंगेर में 61,000 कॉपियों की जांच किया जाना अभी बाकी है। खबर के मुताबिक बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया है कि इंटरमीडिएट और मैट्रिक का रिजल्ट अप्रैल अंतिम सप्ताह या फिर मई के प्रथम सप्ताह में जारी कर दिया जाएगा। आनंद किशोर ने बताया कि पहले इंटरमीडिएट और फिर मैट्रिक का रिजल्ट घोषित किया जाएगा।
985 परीक्षार्थियों को किया गया था निष्काषित
बता दें कि परीक्षा के दौरान नकल के आरोप में 985 परीक्षार्थियों को निष्कासित कर दिया गया था। छह फरवरी से 16 फरवरी तक चली परीक्षा में राज्यभर से 985 परीक्षार्थियों को नकल के आरोप में निष्कासित किया गया। समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर कहा था कि सबसे अधिक 104 परीक्षार्थी गया जिले से निष्कासित किए गए। इस दौरान 24 फर्जी परीक्षार्थियों को भी पकड़ा गया था और तीन पर्यवेक्षकों पर भी नकल करवाने में शामिल होने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज हुई थी। परीक्षा में राज्यभर से 12,07,986 छात्र-छात्राएं शामिल होने थे, लेकिन नकल को लेकर हुई सख्ती के चलते लगभग 24,000 परीक्षार्थी नदारद रहे।
बिहार बोर्ड की मैट्रिक और इंटरमीडिएट के छात्र रिजल्ट यहां करें चेक
बिहार स्कूल एग्जामिनेश बोर्ड 10वीं/12वीं के रिजल्ट का इंतजार कर रहें छात्र इस वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं -biharboard.ac.in, srsec.bsebbihar.com, bsebbihar.com।