बिहार बोर्ड ने आज इंटर कंपार्टमेंटल परीक्षा और विशेष परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। जिन छात्रों ने इंटर कंपार्टमेंटल की परीक्षा दी है वे छात्र अपना रिजल्ट biharboardonline.bihar.gov.in पर देख सकते हैं। मिली जानकारी के अनुसार, रिजल्ट को प्रदेश के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा घोषित किया है।
रिजल्ट जारी करते समय शिक्षा मंत्री के अलावा उनके साथ शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन और बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर भी मौजूद रहे। बता दें, कंपार्टमेंटल सह विशेष परीक्षा एक से 10 मई तक आयोजित करवाई गई थी।
कंपार्टमेंटल परीक्षा में 92 हजार से अधिक छात्र बैठे थे, जबकि विशेष परीक्षा में 5982 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। बता दें, बोर्ड की ओर से एक या दो विषयों में फेल छात्रों को कंपार्टमेंटल परीक्षा देने का मौका दिया जाता है। बोर्ड ने इस परीक्षा का आयोजन अप्रैल में करवाया था। वहीं, इंटर परीक्षा से वंचित रहने वाले छात्रों को विशेष परीक्षा देने का मौका दिया था।
विशेष परीक्षा के तहत बिहार बोर्ड ने उन सभी अभ्यर्थीयों को भी शामिल होने का मौका दिया था जो किसी कारणवश परीक्षा नहीं दे पाए थे। इस परीक्षा का रिजल्ट भी मई के आखिरी में इस वजह से जारी किया जा रहा है ताकि छात्रों को आगे उच्च शिक्षा प्राप्त करने में कोई परेशानी ना आए। वहीं, बोर्ड ने इस परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों से दोबारा शुल्क नहीं लिया। इसके विपरीत जिन छात्रों को कम्पार्टमेंट आई थी उन्हें प्रत्येक विषय के लिए 70 रुपये प्रोसेसिंग चार्ज देना पड़ा।