Bihar board 12th Science result: बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट जारी, देखें साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स टॉपर्स की लिस्ट
By निखिल वर्मा | Updated: March 24, 2020 20:38 IST2020-03-24T20:38:21+5:302020-03-24T20:38:45+5:30
Bihar Board Intermediate Result 2020 declared: बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा में कुल 4,43,284 विद्यार्थी फर्स्ट डिवीजन में, 4,69,439 विद्यार्थी सेकेंड डिवीजन में और 56,115 विद्यार्थी थर्ड डिवीजन में उत्तीर्ण हुए हैं। इस प्रकार, इस परीक्षा में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों का कुल प्रतिशत 80.44 प्रतिशत है।

बिहार बोर्ड 12वीं के नतीजे जारी.
बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट मंगलवार शाम जारी कर दिया है। बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट के नतीजे onlinebseb.in और biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर छात्र चेक कर सकते हैं। इस बार कॉमर्स, साइंस, आर्ट्स स्ट्रीम में कुल मिलाकर 80.44 प्रतिशत पास हुए हैं। बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 तीन फरवरी से शुरू हुई थी। इस परीक्षा में 12 लाख 5 हजार 390 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। बोर्ड ने इसके लिए 1283 परीक्षा केंद्र बनाए थे। पिछली बार की तरह इस बार भी बेटियों ने ही बाजी मारी है।
साइंस संकाय में नेहा कुमारी बनीं टॉपर
साइंस संकाय में नेहा कुमारी ने कुल 476 अंक (95.2 फीसदी) के टॉप किया है। उनके बाद विकी कुमार ने 474, जहांगीर आलम ने 474, शिवम कुमार वर्मा ने 473 और मनीष कुमार जायसवाल ने 473 अंक लाकर टॉप 5 में जगह बनाई है।
साइंस में कुल 2,24,971 विद्यार्थी फर्स्ट डिवीजन, 1,62,471 विद्यार्थी सेकेंड डिवीजन और 3,601 विद्यार्थी थर्ड डिवीजन में पास हुए हैं।
आर्ट्स में साक्षी कुमारी बनीं टॉपर
आर्ट्स में साक्षी कुमारी ने 474 अंक (94.80 फीसदी) प्राप्त कर टॉप किया है। उनके बाद मुकेश कुमार 470, सिंपी कुमारी 469, रोहित पासवान ने 465 और ज्ञानोदय कुमार को 465 अंक मिले हैं।
आर्ट्स में कुल 1,75,017 विद्यार्थी फर्स्ट डिवीजन, 2,86,454 विद्यार्थी सेकेंड डिवीजन में और 50,113 विद्यार्थी थर्ड डिवीजन में पास हुए हैं।
कॉमर्स में कौसर फातिमा सुधांशु नारायण चौधरी बने टॉपर
कॉमर्स स्ट्रीम में कौसर फातिमा तथा सुधांशु नारायण चौधरी ने कुल 476 अंक (95.2 फीसदी) प्राप्त कर टॉप किया है। कॉमर्स में कुल 43,296 विद्यार्थी फर्स्ट डिवीजन, 20,514 विद्यार्थी सेकेंड डिवीजन में और 2,401 विद्यार्थी थर्ड डिवीजन में पास हुए हैं।
बिहार 12वीं बोर्ड के नतीजे जारी, ये रहा डायरेक्ट लिंक