Bihar Board 10th Result 2020: 10वीं की परीक्षा में 80.59% छात्र हुए पास, हिमांशु राज बने बिहार टॉपर, यहां देखिए टॉपर्स की लिस्ट
By रामदीप मिश्रा | Updated: May 26, 2020 13:35 IST2020-05-26T13:33:21+5:302020-05-26T13:35:06+5:30
Bihar Board 10th Result 2020: BSEB से 10वीं की परीक्षा के लिए करीब 15 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इस साल बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में करीब 15 लाख छात्रों ने भाग लिया है। परीक्षा में सात लाख, 83 हजार से अधिक छात्राएं बैठी हैं। वहीं, सात लाख, 46 हजार से अधिक छात्र शामिल हुए हैं।

बिहार बोर्ड ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
पटनाः बिहार बोर्ड (Bihar Board 10th Result) ने 10वीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने परिणाम जारी किया है। इस दौरान शिक्षा मंत्री कृष्ण नंदन वर्मा और शिक्षा विभाग के अपर प्रधान सचिव मौजूद रहे हैं। छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in और onlinebseb.in पर लॉगइन कर रिजल्ट देख सकते हैं। बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट के पहले ही नतीजे घोषित चुका है।
BSEB 10th Result 2020: टॉप 10 स्टूडेंट्स
बिहार मैट्रिक की परीक्षा में 80.59 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। वहीं इस बार टॉप फाइव में चार लड़कों ने जगह ली है। 96.20 अंकों के साथ हिमांशु राज बिहार टॉपर बन गए हैं। दूसरे नंबर पर दुर्गेश कुमर, तीसरे पर सुभाष कुमार, चौथे नंबर पर राजवीर और पांचवे पर जूली कुमारी रही हैं। इसके अलावा छठवें नंबर पर सन्नू कुमार, सातवें पर मन्नू कुमार, आठवें पर नवनीत कुमार, नौवें पर रंजीत कुमरा गुप्ता और 10वें नंबर पर अंकित राज रहे हैं।
पिछले साल की तुलना में इस बार कम पास हुए छात्र
पिछले सालों की तुलना में बिहार बोर्ड का रिजल्ट कम रहा है। पिछले साल 80.73 फीसदी छात्र पास हुए थे और इस बार 80.59 फीसदी पास हुए हैं। कुल छात्र-छात्राएं 12 लाख, चार हजार, 30 पाए हुए हैं। जबकि, दो लाख, 89 हजार, 692 छात्र फेल हुए हैं। प्रथम श्रेणी नें चार लाख, तीन हजार, 392, द्वितीय श्रेणी में पांच लाख, 24 हजार, 217 और तृतीय श्रेणी में दो लाख, 75 हजार, 402 परीक्षार्थी पास हुए हैं।
BSEB 10th Result: फेल होने वाले परीक्षार्थी निराश न हों
इस बीच बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि कोरोना के कारण डेढ़ महीने के बिलंब से परिणाम आया है। कदाचार मुक्त परीक्षा हुई थी। फेल होने वाले परीक्षार्थी निराश न हों अगले साल फिर मौका मिलेगा। मेहनत कीजिए। इस दौरान आनंद किशोर ने आरके महाजन और शिक्षा मंत्री का आभार व्यक्त किया।
Bihar Board 10th Result: टॉपर्स की कॉपियां दो बार हुईं चेक
बिहार बोर्ड 10वीं की कॉपियों के मूल्यांकन के आधार पर टॉपर्स की कॉपियों की जांच भी दोबारा की गई है। साथ ही 10वीं के टॉपर्स से ऑनलाइन इंटरव्यू भी किए गए हैं ताकि कोई संशय नहीं रहे। मेरिट लिस्ट बनाने से पहले उच्चतम अंक लाने वाले कई छात्रों का इंटरव्यू किया गया है। बिहार बोर्ड के पहले के शेड्यूल अनुसार नतीजों को मार्च-अप्रैल में ही जारी किया जाना था। बिहार बोर्ड की ओर से इंटर के नतीजे 24 मार्च को ही जारी कर दिए थे और उसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में लॉकडाउन की भी घोषणा की थी।
Bihar Board की परीक्षा में बैठे से 15 लाख से अधिक छात्र
BSEB से 10वीं की परीक्षा के लिए करीब 15 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इस साल बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में करीब 15 लाख छात्रों ने भाग लिया है। परीक्षा में सात लाख, 83 हजार से अधिक छात्राएं बैठी हैं। वहीं, सात लाख, 46 हजार से अधिक छात्र शामिल हुए हैं। छात्रों के मुकाबले छात्राएं ज्यादा हैं। परीक्षा दो हर दिन दो पालियों में आयोजित करवाई गई थी। प्रथम पाली में सात लाख, 74 हजार से अधिक छात्र बैठे थे। वहीं, दूसरी पाली में सात लाख ,54 हजार से अधिक छात्र बैठे थे। बीती साल बिहार बोर्ड के 10वीं का रिजल्ट 80.73 फीसदी रहा था। इस बार छात्रों को 20 फीसदी अतिरिक्त विकल्प वाले प्रश्न दिए गए थे, जिससे रिजल्ट में छात्रों को फायदा मिल सकता है और प्रतिशत बढ़ने का अनुमान है।
Bihar Board 10th Result Check: वेबसाइट पर छात्र ऐसे करें चेक
स्टेप 1: छात्र सबसे पहले biharboardonline.bihar.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
स्टेप 2: बीएसईबी बोर्ड परिणाम 2020 चेक करने के लिए सीधे लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: रोलनंबर सहित सभी जानकारी सब्मिट करें।
स्टेप 4: आपका बिहार बोर्ड परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
स्टेप 5: अपने बीएसईबी परिणाम को ध्यान से देखें।
स्टेप 6: सॉफ्टकॉपी पीडीएफ डाउनलोड करें / परिणाम का प्रिंटआउट भी लें।
Bihar Board 10th/Matric Result 2020 Check: छात्र ऐसे करें SMS के जरिए बिहार बोर्ड का रिजल्ट चेक
स्टेप 1: छात्रों को सबसे पहले अपने मोबाइल फोन पर मैसेज बॉक्स को खोलना होगा।
स्टेप 2: इसके बाद मैसेज बॉक्स में BSEB10-space-ROLLNUMBER टाइप करना होगा।
स्टेप 3: फिर मैसेज को 56263 पर भेजना होगा।
स्टेप 4: कुछ ही देर में आपका रिजल्ट मोबाइल फोन की स्क्रीन पर होगा।
BSEB: बिहार बोर्ड के बारे में जानिए
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड लोकप्रिय रूप से यानी बीएसईबी (BSEB) के नाम से जाना जाता है। BSEB एक प्राथमिक एजेंसी है जिसे माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्तर पर बोर्ड परीक्षाओं को आयोजित करने और संचालित करने का काम सौंपा गया है। सामान्य प्रवृत्ति के अनुसार, बोर्ड कक्षा 10वीं के छात्रों के लिए वार्षिक मैट्रिक परीक्षा और फरवरी और मार्च के महीनों में कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए मध्यवर्ती परीक्षा आयोजित करता है। वार्षिक बोर्ड परीक्षाओं के अलावा, बीएसईबी सरकारी मानदंडों के अनुसार शारीरिक शिक्षा में डिप्लोमा, शारीरिक शिक्षा में प्रमाणपत्र और शिक्षक प्रशिक्षण परीक्षा भी आयोजित करता है।