Bihar Board 10th/Matric Result 2020: कल इतने बजे आएगा बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट, ऐसे करें चेक
By धीरज पाल | Updated: May 25, 2020 18:40 IST2020-05-25T17:15:06+5:302020-05-25T18:40:26+5:30
बिहार बोर्ड अपने ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर रिजल्ट अपलोड करेगा। जहां से छात्र-छात्राएं अपने परिणाम आसानी से देख सकते हैं।

Bihar Board 10th/Matric Result 2020: कल इतने बजे आएगा बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट, ऐसे करें चेक
बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट २०२०: बिहार बोर्ड के कक्षा 10वीं के लाखों छात्र-छात्राओं का इंतजार अब खत्म होने वाला है। दरअसल, बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा के परिणाम की तारीख का ऐलान कर दिया है। यह रिजल्ट मंगलवार यानी कल जारी होगा। ऐसे में छात्र-छात्राओं की निगाहें अपने परिणाम पर टिकी होंगी। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनन्द किशोर ने आज बताया कि राज्य के शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा परिणाम की घोषणा करेंगे। यह रिजल्ट कल दोपहर 12:30 बजे होगा।
खबरों के मुताबिक कोरोना महामारी के बीच देशभर में जारी लॉकडाउन के चलते बोर्ड के रिजल्ट की घोषणा इस बार प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही बिहार बोर्ड अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट अपलोड करेगा। जहां से छात्र-छात्राएं अपने परिणाम आसानी से देख सकते हैं।
तो ऐसे में आइए हम आपको बताते हैं कि बिहार बोर्ड के छात्र-छात्राएं कैसे ऑनलाइन रिजल्ट देख सकते हैं..
- बिहार बोर्ड के कक्षा 10वीं का रिजल्ट देखने के लिए छात्र सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट http://biharboardonline.bihar.gov.in/ या biharboardonline.com जाएं।
-इसके बाद होमपेज पर Bihar Board 10th/Matric Result 2020 के लिंक पर क्लिक करें।
-कुछ देर बाद स्क्रीन पर रोल नंबर या रोल कोड मांगा जाएगा, जिसे आपको दर्ज करना होगा, फिर सब्मिट लिंक पर क्लिक कर देना है।
- कुछ देर बाद आपका रिजल्ट आपके होम स्क्रीन पर दिखेगा।
- भविष्य के लिए इस रिजल्ट को डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।
बताते चलें कि इस साल बिहार बोर्ड मैट्रिक में कुल 15 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। इनमे से 7 लाख से अधिक लड़कियां थीं। पिछले कई दिनों से छात्र अपने परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो कल खत्म हो जाएगी।