नई दिल्ली, 21 अगस्त: बिहार एजुकेशन बोर्ड जल्द ही BSEB के 12वीं के कंपार्टमेंट का रिजल्ट जल्द ही घोषित करने वाला है। कंपार्टमेंट की परीक्षा देने वाले छात्र बिहार बोर्ड की ऑफिशयल वेबसाइट biharboardonline.com पर जाकर चेक कर सकते हैं। बता दें कि इससे पहले खबरें आ रही थी बिहार बोर्ड 12वीं के कंपार्टमेंट का रिजल्ट 20 अगस्त को घोषित किया जाएगा। लेकिन किसी वजह से रिजल्ट की घोषणा नहीं हुई। वहीं, खबरों की मानें तो रिजल्ट इस महीने की आखिरी तारीख को घोषित किया जाएगा। छात्र बोर्ड की वेबसाइट पर नजर बनाए रखें। कभी भी बोर्ड रिजल्ट के तारीख की घोषणा कर सकती है। हालांकि बोर्ड अभी रिजल्ट की तारीख की घोषणा नहीं किया है।
मालूम हो कि बिहार बोर्ड ने इस साल कक्षा 12वीं का रिजल्ट 6 जून को जारी किया था। बता दें कि कंपार्टमेंट का रिजल्ट पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के निधन के बाद रिजल्ट रोक दिया गया था। इस साल बिहार बोर्ड 12वीं में लगभग 1.5 लाख छात्रों ने कंपार्टमेंट की परीक्षा दी थी। कंपार्टमेंट का एग्जाम 13 जुलाई से 30 जुलाई 2018 को आयोजित किया गया था। तब से छात्रों को अपने रिजल्ट का इंतजार बेसब्री से था।
बिहार बोर्ड 12वीं के कंपार्टमेंट का रिजल्ट ऐसे करें चेक
- छात्र बिहार बोर्ड की ऑफिशल वेबसाइट biharboardonline.com पर जाएं। - इसके बाद यहां Bihar 12th Compartment Result 2018 के लिंक पर क्लिक करें। - यहां नाम, रोल नंबर और पूछी गई जानकारी दर्ज करें। - सब्मिट करने के बाद रिजल्ट आपके स्क्रीन पर होगा। भविष्य के लिए रिजल्ट का प्रिंट आउट भी ले लें।