आंध्र प्रदेश, 4 अप्रैल: बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन आंध्र प्रदेश (BIEAP) के रिजल्ट की घोषणा जल्द ही किया जा सकता है। आंध्र प्रदेश बोर्ड के इंटरमीडिए के 1st और 2nd ईयर के रिजल्ट का इंतजार अब खत्म होने वाला है और जल्द ही बोर्ड रिजल्ट की घोषणा कर सकती है। बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट एजुकेशन बोर्ड के सुत्रों की मानें तो 12वीं कक्षा के 1st और 2nd के रिजल्ट 12 अप्रैल को आ सकता है। बता दें कि 12वीं कक्षा के 1st और 2nd ईयर के एग्जामिनेशन की इवेलुएशन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इसलिए बोर्ड जल्द ही रिजल्ट की घोषणा कर सकती है। छात्र अपने रिजल्ट को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bieap.gov.in जाकर देख सकते हैं।
इस साल 28 फरवरी से शुरू हुई आंध्र प्रदेश इंटर 1st ईयर एग्जाम 28 फरवरी से लेकर 17 मार्च तक कराया गया था। वहीं दूसरी ओर इंटर 2nd ईयर के एग्जाम 1 मार्च,2018 से 18 मार्च 2018 के बीच कराया गया था। इसके बाद से कॉपियों का मूल्यांकन की प्रक्रिया अब पूरी कर ली है। इसलिए संभावना जताई जा रही है इंटर 1st और 2nd ईयर के रिजल्ट 12 अप्रैल तक आ सकते हैं।
बता दें कि इस साल करीब 5 लाख छात्रों ने एग्जाग में शामिल हुए थे। इतना ही नहीं छात्र अपने रिजल्ट bieap.gov.in पर देख सकते हैं।