Assam HSLC Class 10 Result 2019: असम बोर्ड इस तारीख को जारी करेगा 10 वीं का रिजल्ट, sebaonline.org पर करें चेक
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 12, 2019 15:47 IST2019-05-12T15:47:08+5:302019-05-12T15:47:08+5:30
Assam HSLC Class 10 Result 2019: जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था वो आधिकारिक वेबसाइट sebaonline.org पर परिणाम देख सकते हैं. resultassam.nic.in पर भी परिणाम देखे जा सकते हैं.

image source- jagran josh
असम बोर्ड इस महीने की 15 तारीख को 10 वीं का रिजल्ट जारी करने वाला है. जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था वो आधिकारिक वेबसाइट sebaonline.org पर परिणाम देख सकते हैं. resultassam.nic.in पर भी परिणाम देखे जा सकते हैं.
Assam SEBA HSLC results 2019: इन वेबसाइट पर देखें रिजल्ट
- sebaonline.org
- resultassam.nic.in
- www.assamonline.in
- assamjobalerts.com
- assamresult.in
Assam SEBA HSLC results 2019: ऐसे देखें रिजल्ट
- आधिकारिक वेबसाइट sebaonline.org पर जाएं.
- क्लास 10th के रिजल्ट वाले टैप पर क्लिक करें.
-एक नया पेज खुलेगा.
- सभी जरूरी इनफार्मेशन फिल करें. रौल नंबर और डेट ऑफ बर्थ.
- सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- आपका रिजल्ट आपके स्क्रीन पर आ जायेगा. डाउनलोड कर प्रिंटआउट ले लें.
Assam SEBA HSLC results 2019: मोबाइल पर ऐसे चेक करें रिजल्ट
- अपने मोबाइल के मेसेज सेक्शन में जाएं, SEBA18 लिखे उसके बाद स्पेस देकर रौल नंबर टाइप करें. और उसे 58888111 पर भेज दें. छात्र SEBA एप्प डाउनलोड कर उसके जरिये भी परिणाम देख सकते हैं.