APTET Result 2017: जारी रिजल्ट को देखने के लिए यहां क्लिक करें

By रामदीप मिश्रा | Published: March 19, 2018 03:20 PM2018-03-19T15:20:10+5:302018-03-19T17:35:09+5:30

APTET Result 2017: छात्र इस रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट aptet.apcfss.in पर देख सकते हैं।  यह परीक्षा 21 फरवरी से 2 मार्च तक आयोजित की गई थी, जिसकी आंसर की पहले ही जा की जा चुकी है।

APTET Result 2017 click here to watch your Andhra Pradesh Teacher Eligibility Test result | APTET Result 2017: जारी रिजल्ट को देखने के लिए यहां क्लिक करें

APTET Result 2017: जारी रिजल्ट को देखने के लिए यहां क्लिक करें

आंध्र प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (एपीटीईटी) का सोमवार यानि आज शाम को रिजल्ट घोषित किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि एपीटीईटी का रिजल्ट शाम चार बजे तक जारी कर दिया जाएगा। हालां पहले कहा जा रहा था कि एपीटीईटी का रिजल्ट 16 मार्च को जारी होगा,  शिक्षा मंत्री 16 मार्च को मौजूद नहीं थे, जिस कारण बोर्ड ने 19 मार्च को नतीजे घोषित करने का फैसला किया।

आंसर की पहले ही हो चुकी है जारी

छात्र इस रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट aptet.apcfss.in पर देख सकते हैं।  यह परीक्षा 21 फरवरी से 2 मार्च तक आयोजित की गई थी, जिसकी आंसर की पहले ही जा की जा चुकी है। परीक्षा की फाइनल आंसर की कमिश्नर ऑफ स्कूल एजुकेशन, सीएसई आंध्र प्रदेश ने जारी की थी।

ऐसे करें अपना रिजल्ट चेक

-सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट aptet.apcfss.in पर लॉग इन करें।

- इसके बाद एपी टेस्ट रिजल्ट 2018-2019 लिंक पर क्लिक करें। 

-अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड अंकित करें।

- सब्मिट बटन पर क्लिक करें।

- उसके बाद आपका रिजल्ट 2018-2019 रिजल्ट स्क्रीन पर फ्लैश हो जाएगा।

रिजल्ट चेक करते समय रखें इन बातों का ध्यान

रिजल्ट चेक करते समय अगर वेबसाइट विजिट ना हो तो घबराए नहीं और दोबारा ट्राई करें। रिजल्ट जारी होने के बाद वेबसाइट पर एक साथ बड़ी संख्या में प्रतिभागी लॉग इन करेंगे। ऐसे में वेबसाइट पर लोड ज्यादा होने से उसकी स्पीड पर असर पड़ सकता है। ऐसे में अगर आप रिजल्ट देखने के लिए लॉग इन करेंगे तो हो सकता है कि वेबसाइट हैंग हो। इस वक्त आर रिफ्रेश कर वेबसाइट दोबार खोलें।

Web Title: APTET Result 2017 click here to watch your Andhra Pradesh Teacher Eligibility Test result

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे