तकनीकी शिक्षा के लिए मारुति सुजुकी, आईआईटी गुवाहाटी और एओटीएस जापान के बीच समझौता

By भाषा | Published: March 4, 2020 03:12 PM2020-03-04T15:12:30+5:302020-03-04T15:12:30+5:30

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस संस्थागत सहयोग के माध्यम से शिक्षा और प्रशिक्षण को बढ़ावा दिया जाएगा, जिसमें भारत और जापान में इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम और इंटर्नशिप कार्यक्रम शामिल हैं।

Agreement between Maruti Suzuki, IIT Guwahati, AOTS Japan for technical education | तकनीकी शिक्षा के लिए मारुति सुजुकी, आईआईटी गुवाहाटी और एओटीएस जापान के बीच समझौता

तकनीकी शिक्षा के लिए मारुति सुजुकी, आईआईटी गुवाहाटी और एओटीएस जापान के बीच समझौता

मारुति सुजुकी इंडिया ने बुधवार को कहा कि उसने तकनीकी शिक्षा और प्रशिक्षण को बढ़ावा देने के लिए आईआईटी गुवाहाटी, एसोसिएशन फॉर ओवरसीज टेक्निकल कोऑपरेशन एंड सस्टेनेबल पार्टनरशिप (एओटीएस), जापान और सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन के साथ सहयोग किया है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस संस्थागत सहयोग के माध्यम से शिक्षा और प्रशिक्षण को बढ़ावा दिया जाएगा, जिसमें भारत और जापान में इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम और इंटर्नशिप कार्यक्रम शामिल हैं। इस संबंध में आईआईटी गुवाहाटी में सभी पक्षों के बीच एक सहमति पत्र पर दस्तखत किए गए।

मारुति सुजुकी इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ केनिची आयुकावा ने कहा, “इस संस्थागत सहयोग से हमें छात्रों को व्यापक तकनीकी भूमिकाओं के लिए तैयार करने में मदद मिलेगी। वैश्विक और स्थानीय स्तर पर इंटर्नशिप से छात्र वैश्विक और स्थानीय भूमिकाओं के लिए तैयार होंगे।” भाषा पाण्डेय अविनाश अविनाश

Web Title: Agreement between Maruti Suzuki, IIT Guwahati, AOTS Japan for technical education

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे