IIT खड़गपुर में 220 विदेशी छात्रों ने किया अलग-अलग कोर्स के लिए आवेदन
By भाषा | Updated: July 30, 2019 15:18 IST2019-07-30T15:18:58+5:302019-07-30T15:18:58+5:30
आईआईटी खड़गपुर ने एक बयान में कहा कि विभिन्न परास्नातक और डॉक्टरेट डिग्री कार्यक्रम में विदेशी छात्रों का आवेदन स्वीकार करने की दर लगभग आठ प्रतिशत है

IIT खड़गपुर में 220 विदेशी छात्रों ने किया अलग-अलग कोर्स के लिए आवेदन
छात्रवृत्ति के जरिए आईआईटी खड़गपुर में विदेशी छात्रों की संख्या बढ़ाने के संस्थान के कदम रंग लाते प्रतीत हो रहे हैं। कम से कम 220 विदेशी छात्रों ने इसमें विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन दिया है।
आईआईटी खड़गपुर ने एक बयान में कहा कि विभिन्न परास्नातक और डॉक्टरेट डिग्री कार्यक्रम में विदेशी छात्रों का आवेदन स्वीकार करने की दर लगभग आठ प्रतिशत है, जिनमें से 2019 में शुरू हो रहे अकादमिक सत्र में 11 छात्रों ने दाखिला ले लिया है।
अंतरराष्ट्रीय संबंधों के डीन बैदुर्या भट्टाचार्य के हवाले से बयान में कहा गया, ‘‘अंतरराष्ट्रीयकरण हमारे संस्थान की प्राथमिकता है, विशेष रूप से देश में हाल ही में घोषित बजट में यह एक महत्वपूर्ण क्षेत्र रहा है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ प्रत्येक अंतरराष्ट्रीय आवेदन कठोर मूल्यांकन प्रक्रिया से होकर गुजरता है और मैं हालिया वर्षों में आईआईटी खड़गपुर में विदेशी छात्रों की संख्या में बढ़ोतरी से काफी खुश हूं।’’