CAT 2019 Answear Key Relesead: जारी हुई Answer Key, जानिए कब तक आएगा रिजल्ट
By रामदीप मिश्रा | Updated: November 29, 2019 18:24 IST2019-11-29T18:24:29+5:302019-11-29T18:24:29+5:30
Common Admission Test (CAT) 2019 Answer Key : जिन उम्मीदवारों ने ये परीक्षा दी है वह आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

Demo Pic
द कॉमन एडमिशन टेस्ट यानी CAT 2019 परीक्षा की आंसर की जारी कर दी गई है। जिन उम्मीदवारों ने ये परीक्षा दी है वह आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि कैट परीक्षा का परिणाम जनवरी 2020 के दूसरे सप्ताह तक घोषित किया जा सकता है।
CAT 2019 में इस बार 2 लाख, 44 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया था और 24 नवंबर, 2019 को परीक्षा आयोजित करवाई गई थी। परीक्षा करवाने के लिए 156 शहरों में 376 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।
बता दें कि बीते साल 25 नवम्बर 2018 को कैट की परीक्षा का आयोजन किया गया था। दो सेशन में हुए इस एग्जाम को देश भर के 370 से भी ज्यादा सेंटर्स में आयोजित किया गया था। लगभग दो लाख कैंडिडेट्स ने इस परीक्षा में भाग लिया था।
ऐसे चेक करें CAT Answer Key
1- छात्र सबसे पहले iimcat.ac.in वेबसाइट पर क्लिक करें।
2- इसके बाद candidate log-in पर क्लिक कर लॉगइन करें।
3- अब आंसर की आपके स्क्रीन पर दिखाई देगी।
4- अपनी Answer Key भविष्य के लिए डाउनलोड कर लें।