ग्रेटर नोएडा में एनटीपीसी के बाहर मजदूर ने बांह पर आग लगाई, ठेकेदार पर भुगतान नहीं करने का आरोप

By भाषा | Published: July 24, 2020 05:37 AM2020-07-24T05:37:05+5:302020-07-24T05:37:05+5:30

नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) के एक प्रवक्ता ने कहा कि कर्मचारी को उसके द्वारा नहीं, बल्कि किसी काम के लिए तीसरे पक्ष (ठेकेदार) द्वारा रखा गया है।

Workers set fire to arm outside NTPC in Greater Noida, accusing contractor of not paying | ग्रेटर नोएडा में एनटीपीसी के बाहर मजदूर ने बांह पर आग लगाई, ठेकेदार पर भुगतान नहीं करने का आरोप

एनटीपीसी (फाइल फोटो)

Highlightsइस घटना के बारे में एनटीपीसी के मानव संसाधन विभाग के अधिकारियों ने दोपहर 12 बजे के करीब पुलिस को इसके बारे में सूचित किया।परिसर के गेट नंबर 2 के बाहर एक कर्मचारी ने अपने हाथ पर थोड़ा तेल डालने के बाद उसमें आग लगा ली। कर्मचारी की पहचान हापुड़ जिले के सोलाना गांव के निवासी राजेश के रूप में हुई है।

नोएडा: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में 32 वर्षीय एक संविदा कर्मी ने बृहस्पतिवार को सरकार द्वारा संचालित एनटीपीसी के बाहर अपनी बाँह में आग लगा ली। उसने आरोप लगाया है कि पिछले छह महीनों से उसके ठेकेदार ने उसका वेतन नहीं दिया है।

पुलिस ने यह जानकारी दी। हालांकि, नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन (एनटीपीसी) के एक प्रवक्ता ने कहा कि कर्मचारी को उसके द्वारा नहीं, बल्कि किसी काम के लिए तीसरे पक्ष (ठेकेदार) द्वारा रखा गया है। प्रवक्ता ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘एनटीपीसी का इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है, जो पूरी तरह से ठेकेदार और श्रमिक के बीच का है। इतना जरूर है कि वह परिसर में काम करता है।’’

अधिकारियों ने कहा कि दादरी इलाके में स्थित एनटीपीसी के मानव संसाधन विभाग के अधिकारियों ने दोपहर 12 बजे के करीब पुलिस को इसके बारे में सूचित किया कि उसके परिसर के गेट नंबर 2 के बाहर एक कर्मचारी ने अपने हाथ पर थोड़ा तेल डालने के बाद उसमें आग लगा ली।

उन्होंने बताया कि कर्मचारी की पहचान हापुड़ जिले के सोलाना गांव के निवासी राजेश के रूप में हुई है। जारचा पुलिस स्टेशन के अधिकारी अनिल कुमार ने कहा, ‘‘कर्मचारी का छह महीने के वेतन के भुगतान से संबंधित विवाद है, जिसके कारण उसने यह कदम उठाया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया और उपचार किया गया जिसके बाद उसे छुट्टी दे दी गई।

वह अब ठीक है।’’ राजेश ने दावा किया कि पिछले छह महीने से उनका वेतन बकाया है। उसने कहा, ‘‘मुझे लॉकडाउन के दौरान वेतन नहीं दिया गया, जिससे मुझे वित्तीय संकट का सामना करना पड़ रहा है। मेरे परिवार को काफी मुश्किल हो रही है।’’ पुलिस ने कहा कि वे इस मामले की जांच कर रहे हैं और कर्मी के दावों का सत्यापन करेंगे, जबकि एनटीपीसी ने भी प्रकरण की आंतरिक जांच शुरू कर दी है।  

Web Title: Workers set fire to arm outside NTPC in Greater Noida, accusing contractor of not paying

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे