दिल्ली में पार्क से बच्चे को अगवा करने वाली महिला और उसका बेटा गिरफ्तार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 24, 2021 22:30 IST2021-12-24T22:30:55+5:302021-12-24T22:30:55+5:30

दिल्ली के शहीद भगत सिंह पार्क से एक बच्चे का अपहरण करने के आरोप में 40 वर्षीय महिला और उसके बेटे को गिरफ्तार किया गया है।

woman who kidnapped child from park in delhi her son arrested | दिल्ली में पार्क से बच्चे को अगवा करने वाली महिला और उसका बेटा गिरफ्तार

दिल्ली में पार्क से बच्चे को अगवा करने वाली महिला और उसका बेटा गिरफ्तार

Highlightsमोमिना और फुरकान के रूप में हुई है महिला और बेटे की पहचानदोनों फिरोजशाह कोटला की वाल्मीकि बस्ती के हैं रहने वाले

नई दिल्ली: दिल्ली के शहीद भगत सिंह पार्क से एक बच्चे का अपहरण करने के आरोप में 40 वर्षीय महिला और उसके बेटे को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक आरोपियों की पहचान फिरोजशाह कोटला की वाल्मीकि बस्ती निवासी मोमिना और उसके बेटे फुरकान (25) के रूप में हुई है।

शहीद भगत सिंह पार्क से किया था नवजात बच्चे का अपहरण

पुलिस ने बताया कि शहीद भगत सिंह पार्क से बृहस्पतिवार शाम 4.10 बजे एक नवजात के अपहरण के संबंध में पुलिस नियंत्रण कक्ष में फोन आया था। पूछताछ के दौरान शिकायतकर्ता ने बताया कि शाम को वह अपने छह बच्चों को शहीद भगत सिंह पार्क लाई थी। इस बीच, एक महिला ने उससे बात करना शुरू कर दिया और उसके परिवार के साथ घुलमिल गई।

महिला एक साल के बच्चे को लेकर हुई थी फरार

उन्होंने बताया कि कुछ देर बाद शिकायतकर्ता अपने बच्चों को पार्क में छोड़कर उनके लिए पास की एक दुकान से बिरयानी लाने के लिए चली गई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस बीच आरोपी महिला शिकायतकर्ता महिला की बेटी से उसके सबसे छोटे एक साल के बच्चे को अपने साथ ले गई और फरार हो गई।

पुलिस को मिली सूचना के आधार हुई दोनों की गिरफ्तारी

जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि अपहरणकर्ता विक्रम नगर क्षेत्र के वाल्मीकि बस्ती में छिपे हैं। पुलिस उपायुक्त (मध्य) श्वेता चौहान ने कहा कि पुलिस ने छापेमारी की। आरोपी महिला ने भागने की कोशिश की जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

महिला के पास से अपहृत बच्चे को पुलिस ने किया बरामद

महिला के पास से अपहृत बच्चे को बरामद कर लिया गया है। उसका बेटा फुरकान भी अपराध में शामिल पाया गया। डीसीपी ने कहा कि उसने अपनी मां को अपहृत बच्चे को टैक्सी में ले जाने और बच्चे को पुलिस से छिपाने में मदद की। पुलिस ने बताया कि फुरकान टैक्सी चलाता है।

Web Title: woman who kidnapped child from park in delhi her son arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे