पश्चिमी दिल्ली मनोहर पार्कः  एलपीजी सिलेंडर से गैस रिसाव?, आग लगने से 2 नाबालिग भाई-बहनों की मौत, मां सविता और दूसरी बेटी मीनाक्षी की जान बची

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 31, 2025 16:17 IST2025-03-31T16:16:36+5:302025-03-31T16:17:43+5:30

West Delhi Manohar Park: डीएफएस के अधिकारी ने बताया कि यह घटना रविवार रात करीब आठ बजकर 20 मिनट पर मनोहर पार्क के डब्ल्यूजेड-7 इलाके में हुई। दमकल की दो गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। मौके पर पहुंची टीम ने पुष्टि की है कि आग एलपीजी सिलेंडर से गैस रिसाव होने के कारण लगी थी।

West Delhi Manohar Park Gas leak LPG cylinder 2 minor siblings died massive fire mother Savita and other daughter Meenakshi survived | पश्चिमी दिल्ली मनोहर पार्कः  एलपीजी सिलेंडर से गैस रिसाव?, आग लगने से 2 नाबालिग भाई-बहनों की मौत, मां सविता और दूसरी बेटी मीनाक्षी की जान बची

सांकेतिक फोटो

Highlightsमृतक बच्चों की पहचान साक्षी (14) और उसके भाई आकाश (7) के रूप में हुई है।मृतक दोनों भाई-बहन पूरी तरह झुलस गए थे, जिन्हें चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।संदीप पाठक नामक एक अन्य व्यक्ति मामूली रूप से झुलस गया जिसका इलाज हो रहा है।

West Delhi Manohar Park: पश्चिमी दिल्ली के मनोहर पार्क स्थित एक घर में एलपीजी सिलेंडर से गैस रिसाव हो जाने के कारण भीषण आग लग जाने से दो नाबालिग भाई-बहनों की मौत हो गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) ने सोमवार को यह जानकारी दी। डीएफएस के अधिकारी ने बताया कि यह घटना रविवार रात करीब आठ बजकर 20 मिनट पर मनोहर पार्क के डब्ल्यूजेड-7 इलाके में हुई। दमकल की दो गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। मौके पर पहुंची टीम ने पुष्टि की है कि आग एलपीजी सिलेंडर से गैस रिसाव होने के कारण लगी थी।

पुलिस ने बताया कि मृतक बच्चों की पहचान साक्षी (14) और उसके भाई आकाश (7) के रूप में हुई है। पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) विचित्रा वीर ने बताया कि दोनों बच्चों की मां सविता (34) के अनुसार, वह रात करीब आठ बजे खाना बना रही थी, तभी पास में रखे कुछ कपड़ों में आग लग गई। घटना के समय कमरे में उनकी दो बेटियां और बेटा भी मौजूद थे।

डीसीपी ने बताया कि सविता और उसकी दूसरी बेटी मीनाक्षी (11) सुरक्षित बाहर निकाल ली गईं, जबकि साक्षी और आकाश अंदर फंस गए। वीर ने बताया कि इस घटना में तीन लोग भी झुलस गए, जिन्हें पीसीआर टीम ने आचार्य भिक्षु अस्पताल पहुंचाया। मृतक दोनों भाई-बहन पूरी तरह झुलस गए थे, जिन्हें चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि संदीप पाठक नामक एक अन्य व्यक्ति मामूली रूप से झुलस गया जिसका इलाज हो रहा है। डीसीपी ने बताया कि दोनों बच्चों के पिता लाल बहादुर (40) अशोका पार्क मेन इलाके में निजी सुरक्षा गार्ड के रूप में काम करते हैं और घटना के समय ड्यूटी पर थे। पंजाबी बाग पुलिस थाने से एक टीम भी जांच के लिए मौके पर पहुंची।

दिल्ली में पड़ोसी की कार की चपेट में आने से बच्ची की मौत

दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में एक पड़ोसी की कार की चपेट में आ जाने से दो साल की बच्ची की मौत हो गई। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि यह घटना रविवार शाम करीब सवा छह बजे पहाड़गंज के राम नगर में हुई। पुलिस को एक बच्ची के सड़क दुर्घटना में घायल होने के बारे में सूचना मिली थी, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि वाहन पीड़ित परिवार के पड़ोसी का है और दुर्घटना के समय पड़ोसी का बेटा वाहन चला रहा था। उन्होंने बताया कि भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 281 (तेज गति से वाहन चलाना) और 106(1) (लापरवाही से मौत) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।

Web Title: West Delhi Manohar Park Gas leak LPG cylinder 2 minor siblings died massive fire mother Savita and other daughter Meenakshi survived

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे