पश्चिम बंगालः ‘सेक्स एवं पोनोग्राफिक फिल्म रैकेट’ की सरगना श्वेता खान और बेटा अरियान अरेस्ट, कई बार मोबाइल नंबर बदला और ऐसे हुई गिरफ्तार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 12, 2025 10:38 IST2025-06-12T10:37:40+5:302025-06-12T10:38:30+5:30

West Bengal: अधिकारी के मुताबिक, आरोपी महिला ने अपना हुलिया इस तरह बदल लिया था कि बुधवार को अलीपुर से उसे पकड़ने गई पुलिस उसे पहचान नहीं पाई।

West Bengal Sex and Pornographic Film Racket kingpin Shweta Khan and son Aryan arrested changed mobile number several times Howrah Porn Torture Case | पश्चिम बंगालः ‘सेक्स एवं पोनोग्राफिक फिल्म रैकेट’ की सरगना श्वेता खान और बेटा अरियान अरेस्ट, कई बार मोबाइल नंबर बदला और ऐसे हुई गिरफ्तार

file photo

Highlightsबेटे से पूछताछ करने के बाद उसका नया नंबर मिला और हम अलीपुर में ढूंढने में कामयाब रहे। पहचान की पुष्टि करने के लिए उसके रिश्तेदारों को ये तस्वीरें भेजनी पड़ीं।अदालत में पेश किया गया, जिसने उसे नौ दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया।

कोलकाताः पश्चिम बंगाल पुलिस ने हावड़ा ‘सेक्स एवं पोनोग्राफिक फिल्म रैकेट’ की सरगना मानी जा रही एक महिला और उसके बेटे को बुधवार को कोलकाता में अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि पश्चिम बंगाल पुलिस ने पहले बेटे अरियान खान को दक्षिण कोलकाता के गोल्फ ग्रीन इलाके में एक ठिकाने से गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि बाद में रात में पुलिस ने खान की मां श्वेता उर्फ ​​‘फुलटूसी’ को शहर के अलीपुर इलाके में एक ठिकाने से गिरफ्तार किया। अधिकारी ने बताया, “श्वेता ने कई बार अपना मोबाइल नंबर बदला, जिससे हमारे लिए उसका पता लगाना मुश्किल हो गया। आज, उसके बेटे से पूछताछ करने के बाद, हमें उसका नया नंबर मिला और हम उसे अलीपुर में ढूंढने में कामयाब रहे।”

अधिकारी के मुताबिक, आरोपी महिला ने अपना हुलिया इस तरह बदल लिया था कि बुधवार को अलीपुर से उसे पकड़ने गई पुलिस उसे पहचान नहीं पाई। उन्होंने कहा कि वह एक ‘इवेंट मैनेजमेंट कंपनी’ का इस्तेमाल कर उसकी आड़ में ‘सॉफ्ट पोर्नोग्राफिक फिल्में’ बनाने का गिरोह चलाती थी।

अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें उसकी कुछ तस्वीरें लेनी पड़ीं और उसे गिरफ्तार करने से पहले उसकी पहचान की पुष्टि करने के लिए उसके रिश्तेदारों को ये तस्वीरें भेजनी पड़ीं। उसे कल अदालत में पेश किया जाएगा।’’ उन्होंने अरियान की भूमिका स्पष्ट करते हुए बताया कि वह अपने ‘सोशल नेटवर्किंग अकाउंट’ का उपयोग करके युवतियों को लुभाकर उन्हें अपनी मां के पास लाता था, जो उन्हें अश्लील फिल्मों में काम करने के लिए मजबूर करती थी। इससे पहले, अरियान को हावड़ा जिला अदालत में पेश किया गया, जिसने उसे नौ दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया।

अधिकारी ने कहा कि अरियान को पांच दिनों तक फरार रहने के बाद गिरफ्तार किया गया। हावड़ा के पुलिस आयुक्त प्रवीण त्रिपाठी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने गोल्फ ग्रीन में एक आवास से अरियान को गिरफ्तार किया।’’ इससे पहले, हावड़ा सिटी पुलिस ने श्वेता की मां को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था।

श्वेता की सबसे छोटी बेटी तीन साल की है, जिसे पुलिस ने कोलकाता में एक अज्ञात व्यक्ति के घर से छुड़ाया है। पिछले सप्ताह चौंकाने वाली घटना तब सामने आई, जब उत्तर 24 परगना के पानीहाटी इलाके की 22 वर्षीय एक महिला मां-बेटे के चंगुल से भागने में सफल रही, जिन्होंने कथित तौर पर उसे पिछले छह महीनों से हावड़ा के डोमजूर में अपने बांकरा-फकीरपारा फ्लैट में बंधक बनाकर रखा था।

पोर्नोग्राफी शूट करने तथा बार डांसर के रूप में काम करने के लिए सहमत न होने पर उसे बेरहमी से प्रताड़ित किया गया था। अरियान ने कथित तौर पर उसे अपनी इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में नौकरी देने के बहाने अपने डोमजूर निवास पर बुलाया था, जिसकी पुलिस ने पुष्टि की है कि यह एक फर्जी संस्था है और मां-बेटे द्वारा चलाए जा रहे रैकेट की मुखौटा संस्था है।

पीड़िता का वर्तमान में सरकारी सागर दत्ता अस्पताल की क्रिटिकल केयर यूनिट में इलाज किया जा रहा है, उसके सिर, हाथ पैरों और भीतरी अंगों पर गंभीर चोटें हैं। मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए राष्ट्रीय महिला आयोग ने पश्चिम बंगाल के डीजीपी को पत्र लिखकर अगले 48 घंटों के भीतर कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है।

राज्य के अधिकारियों को पीड़िता को मुफ्त चिकित्सा देखभाल और मनोवैज्ञानिक परामर्श प्रदान करने का निर्देश दिया है। बताया जाता है कि मंगलवार शाम को पीड़िता की हालत बिगड़ने की खबरों के बाद उसकी मां ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है।

Web Title: West Bengal Sex and Pornographic Film Racket kingpin Shweta Khan and son Aryan arrested changed mobile number several times Howrah Porn Torture Case

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे