रिसॉर्ट से प्रतिबंधित नशीले पदार्थ जब्त, रेव पार्टी का भंडाफोड़, 2012 में माकपा के बागी नेता चंद्रशेखरन हत्याकांड का दोषी समेत 16 अरेस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 11, 2022 20:11 IST2022-01-11T20:10:42+5:302022-01-11T20:11:38+5:30

रेव पार्टी का भंडाफोड़ करते हुए एक कुख्यात अपराधी किरमानी मनोज को हिरासत में ले लिया था, जो 2012 में माकपा के बागी नेता टी पी चंद्रशेखरन हत्याकांड का दोषी है।

Wayanad Banned narcotics seized resort Rev Party 16 arrested 2012 CPI(M) rebel leader TP Chandrasekaran murder case | रिसॉर्ट से प्रतिबंधित नशीले पदार्थ जब्त, रेव पार्टी का भंडाफोड़, 2012 में माकपा के बागी नेता चंद्रशेखरन हत्याकांड का दोषी समेत 16 अरेस्ट

रेव पार्टी का आयोजन कंबालाक्कड़ मोहसिन नाम के एक गैंगस्टर ने अपनी शादी की सालगिरह के जश्न के तौर पर किया था।

Highlightsमनोज पैरोल पर रहने के दौरान पार्टी में शामिल हुआ था।पुलिस ने इसके साथ ही 15 अन्य व्यक्तियों को भी हिरासत में लिया था। एनडीपीएस कानून, 1985 की धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं।

वायनाडः  केरल में वायनाड जिले के एक रिसॉर्ट से प्रतिबंधित नशीले पदार्थ जब्त होने के मामले में पुलिस ने मंगलवार को एक राजनीतिक हत्या मामले के एक दोषी सहित 16 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने सोमवार देर रात एक रेव पार्टी का भंडाफोड़ करते हुए एक कुख्यात अपराधी किरमानी मनोज को हिरासत में ले लिया था, जो 2012 में माकपा के बागी नेता टी पी चंद्रशेखरन हत्याकांड का दोषी है। पुलिस ने इसके साथ ही 15 अन्य व्यक्तियों को भी हिरासत में लिया था। मनोज पैरोल पर रहने के दौरान पार्टी में शामिल हुआ था।

इन सभी पर एनडीपीएस कानून, 1985 की धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं। पुलिस को शक है कि गिरफ्तार किए गए ज्यादातर लोगों की पृष्ठभूमि आपराधिक रही है। पुलिस ने बताया कि रेव पार्टी का आयोजन कंबालाक्कड़ मोहसिन नाम के एक गैंगस्टर ने अपनी शादी की सालगिरह के जश्न के तौर पर किया था।

इस बीच, वटाकारा से विधायक के के रेमा ने आरोप लगाया कि चंद्रशेखरन के हत्यारों को राज्य में सत्तारूढ़ माकपा से संरक्षण मिल रहा है। मनोज की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए चंद्रशेखरन की पत्नी रेमा ने कहा कि वह आश्चर्यचकित नहीं हैं क्योंकि यह एक ज्ञात तथ्य है कि चंद्रशेखरन हत्याकांड के दोषी माकपा के संरक्षण में रह रहे हैं।

उन्होंने संवाददातओं से कहा, ‘‘वे (दोषी) कोविड-19 महामारी के फैलने के बाद से पिछले दो वर्षों से पैरोल पर हैं।’’ उन्होंने सरकार की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि राज्य पुलिस की खुफिया शाखा मनोज जैसे दोषियों की गतिविधियों पर नजर रखने में विफल रही जो पैरोल पर हैं। रेमा पूर्व माकपा नेता चंद्रशेखरन द्वारा स्थापित आरएमपी की नेता हैं। चंद्रशेखरन की कथित तौर पर माकपा कार्यकर्ताओं ने चार मई 2012 को हत्या कर दी थी।

Web Title: Wayanad Banned narcotics seized resort Rev Party 16 arrested 2012 CPI(M) rebel leader TP Chandrasekaran murder case

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे