Mumbai Fire breaks: 24 मंजिला आवासीय इमारत में आग लगी, 25 को छत से, 30 को 15वीं मंजिल से और 80 लोगों को 22वीं मंजिल के आश्रय क्षेत्र से निकाला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 23, 2023 12:02 PM2023-11-23T12:02:39+5:302023-11-23T12:58:13+5:30

Mumbai Fire breaks: घोडपदेव इलाके में महाराष्ट्र आवासीय एवं क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण (एमएचएडीए) कॉलोनी में न्यू हिंद मिल कंपाउंड में स्थित इमारत की तीसरी मंजिल पर सुबह तीन बजकर 40 मिनट पर लगी।

watch Mumbai news Fire breaks out in multi-storey building 135 people evacuated 25 people evacuated roof, 30 from 15th floor 80 from shelter area 22nd floor 24-storey building see video | Mumbai Fire breaks: 24 मंजिला आवासीय इमारत में आग लगी, 25 को छत से, 30 को 15वीं मंजिल से और 80 लोगों को 22वीं मंजिल के आश्रय क्षेत्र से निकाला

file photo

Highlightsसरकार ने लोगों, मुख्य रूप से मिल श्रमिकों को फ्लैट दिए हैं।इमारत की विभिन्न मंजिलों से कम से कम 135 लोगों को सुरक्षित बचाया गया।80 लोगों को 22वीं मंजिल के आश्रय क्षेत्र से निकाला गया।

Mumbai Fire breaks: मुंबई के भायखला इलाके में बृहस्पतिवार को 24 मंजिला एक आवासीय इमारत में आग लग गई, जिसके बाद पांच बुजुर्गों समेत नौ लोगों को दम घुटने की शिकायत के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि आग भायखला के घोडपदेव इलाके में महाराष्ट्र आवासीय एवं क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण (एमएचएडीए) कॉलोनी में न्यू हिंद मिल कंपाउंड में स्थित इमारत की तीसरी मंजिल पर सुबह तीन बजकर 40 मिनट पर लगी। इस जगह पर सरकार ने लोगों, मुख्य रूप से मिल श्रमिकों को फ्लैट दिए हैं।

उन्होंने बताया कि इमारत की विभिन्न मंजिलों से कम से कम 135 लोगों को सुरक्षित बचाया गया। अधिकारियों ने बताया कि इन लोगों में से 25 को छत से, 30 को 15वीं मंजिल के आश्रय क्षेत्र से और 80 लोगों को 22वीं मंजिल के आश्रय क्षेत्र से निकाला गया।

पांच बुजुर्गों समेत नौ लोगों ने दम घुटने की शिकायत की। अधिकारियों ने कहा कि उन सभी को परेल में नगर निकाय द्वारा संचालित केईएम अस्पताल में भर्ती कराया गया और निगरानी में रखा गया। एक स्थानीय अधिकारी ने बताया कि जिन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है उनकी पहचान लक्ष्मी राउत (70), अर्चना मोरे (75), पार्वतीबाई तम्बोले (85), लता तम्बोले (67), प्रणय तम्बोले (28), अर्चना निलेश मोरे, मुमताज (60), अभिश (36) और विशाल विजय मोरे (34) के रूप में हुई है।

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पांच दमकल गाड़ियों और पानी के तीन टैंकर को घटनास्थल पर भेजा गया और सुबह सात बजकर 20 मिनट तक आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है। हालांकि, ऐसा जान पड़ता है कि आग शॉर्ट-सर्किट के कारण लगी।

Web Title: watch Mumbai news Fire breaks out in multi-storey building 135 people evacuated 25 people evacuated roof, 30 from 15th floor 80 from shelter area 22nd floor 24-storey building see video

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे