सीसीटीवी वीडियो: कोर्ट में देनी थी हत्या की गवाही, एक दिन पहले बदमाशों ने माँ-बेटे को गोलियों से भूना

By रामदीप मिश्रा | Updated: January 25, 2018 09:06 IST2018-01-25T08:09:59+5:302018-01-25T09:06:56+5:30

बदमाशों ने 28 वर्षीय बलमेंद्र की हत्या करने के बाद उनकी 60 वर्षीय माँ निछत्तर कौर को घर में घुसकर गोली मारी। पूरी घटना स्थानीय सीसीटीवी में कैद हो गयी।

Video: Son and Mother Murdered in UP day before their court hearing on Father Murder | सीसीटीवी वीडियो: कोर्ट में देनी थी हत्या की गवाही, एक दिन पहले बदमाशों ने माँ-बेटे को गोलियों से भूना

सीसीटीवी वीडियो: कोर्ट में देनी थी हत्या की गवाही, एक दिन पहले बदमाशों ने माँ-बेटे को गोलियों से भूना

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में बुधवार (24 जनवरी) को दोहरे हत्याकांड की वारदात सामने आई है, जहां समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और उसकी मां की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। यह पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। घटना सामने आने के बाद इंस्पेक्टर सहित पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं इलाके में सनसनी फैल गई। बदमाशों ने जिन लोगों को मारा उन्हें करीब 18 महीने पहले युवक और उसकी माँ को गुरुवार (25 जनवरी) को युवका के पिता की हत्या के मामले में अदालत में गवाही देनी थी। घटना पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। 

दरअसल, हुआ यूं कि परतापुर थानाक्षेत्र के गांव सोरखा के निवासी सपा कार्यकर्ता बलमेंद्र सिंह (28) उर्फ भोलू सुबह घर से मेरठ के लिए निकले थे। वह घर से मात्र 500 मीटर दूर ही निकल पाए थे कि इसी बीच सामने से आए तीन बाइक सवार युवकों ने उनकी कार को रुकवाने के लिए इशारा किया।

बलमेंद्र ने कार को रोक दिया और जैसे ही कार रुकी बाइक सवार बदमाशों ने गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। हालांकि सपा कार्यकर्ता ने कार को भगाया, लेकिन कार एक घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुस गई और रुक गई। इसके बाद बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं, जिसके बाद उनसी मौके पर ही मौत हो गई। 

बलमेंद्र की हत्या करने के बाद बदमाश सीधे उसके घर पहुंचे, जहां घर के बाहर चारपाई पर उसकी 60 साल की मां निछत्तर कौर बैठी हुई थीं। बदमाशों ने उनको भी गोलियों से भून दिया, जिसके बाद उनकी मौके पर मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी जंगल के रास्ते फरार हो गए। 

देखें मीडिया में आया घटना का वीडियो-

घटना के बाद एसएसपी मेरठ मंजिल सैनी ने परतापुर इंस्पेक्टर रघुराज सिंह सहित पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया। बताया गया कि बलमेंद्र के परिवार के मुखिया की 2016 में हत्या कर दी गई थी, जिसकी गवाही गुरुवार दोनों को देनी थी। इसी वजह से हत्या की वारदात होने की बात सामने आ रही है। इस मामले में बलमेंद्र की पत्‍‌नी कंचन ने गांव के ही चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

इधर, मंजिल सैनी का कहना है इस दोहरे हत्याकांड में शामिल इन आरोपियों में से दो को पहचान कर ली गई है, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। साथ ही पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Web Title: Video: Son and Mother Murdered in UP day before their court hearing on Father Murder

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे