वैशालीः होटल में डंपर, खाना खा रहे चार की मौत, दर्जनों घायल, गुस्साए लोगों ने ड्राइवर की बेरहमी से पिटाई की

By एस पी सिन्हा | Published: August 3, 2022 07:17 PM2022-08-03T19:17:32+5:302022-08-03T19:19:07+5:30

बिहार के वैशाली जिले के पातेपुर थाना क्षेत्र के बहुआरा चौक का मामला है. पुलिस ने हादसे के शिकार हुए चारों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Vaishali Dumper enter hotel four killed eating food dozens injured angry people brutally beat up driver bihar police | वैशालीः होटल में डंपर, खाना खा रहे चार की मौत, दर्जनों घायल, गुस्साए लोगों ने ड्राइवर की बेरहमी से पिटाई की

घटना से गुस्साए लोगों ने सडक जाम कर दिया है और मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा कर रहे हैं.

Highlightsभीषण सड़क हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई. पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है.

पटनाः बिहार के वैशाली जिले के पातेपुर थाना क्षेत्र के बहुआरा चौक पर हुए भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है, जबकि 12 से अधिक लोग घायल हो गए. यहां एक लाइन होटल में तेज रफ्तार अनियंत्रित डंपर घुस गया.

इस भीषण सड़क हादसे के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई. मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम हालात को नियंत्रित करने में जुट गई है. बताया जा रहा है कि तेज गति से आ रही एक हाइवा डंपर ने पहले दो ई-रिक्शा और ऑटो को जोरदार टक्कर मारी इसके बाद वह सड़क किनारे लाइन होटल में घुस गया. तब वहां खाना खा रहे लोग इसकी चपेट में आ गए.

हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 12 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. घटना से गुस्साए लोगों ने ट्रक ड्राइवर की बेरहमी से पिटाई कर दी है. हादसे के बाद मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई है. इस हादसे में सड़क किनारे खड़ी कई अन्य गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं. घटना से गुस्साए लोगों की मौके पर पहुंची पुलिस के साथ भी नोकझोंक हुई है.

महुआ एसडीपीओ पूनम केसरी ने कहा कि मौके पर पहुंची पुलिस को स्थानीय लोगों ने खदेड़ दिया. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने ड्राइवर की बुरी तरह पिटाई कर दी थी. जिसमें ड्राइवर भी बुरी तरह घायल हो गया है. इधर मामला शांत होने के बाद पुलिस ने हादसे के शिकार हुए चारों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. तो वहीं सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.

जहां कई की हालत गंभीर बताई जा रही है. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है. पुलिस ने हादसे के शिकार हुए चारों मृतकों के शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी में जुट गई है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है. घटना से गुस्साए लोगों ने सडक जाम कर दिया है और मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा कर रहे हैं.

Web Title: Vaishali Dumper enter hotel four killed eating food dozens injured angry people brutally beat up driver bihar police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे