जहरीली शराब मौत मामला: पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में ग्रामीणों के शराब नहीं पीने की पुष्टि, बिसरा सुरक्षित रखा

By भाषा | Published: September 11, 2020 03:42 PM2020-09-11T15:42:46+5:302020-09-11T15:42:46+5:30

थाना प्रभारी रिषिपाल सिंह ने शुक्रवार को बताया कि मीरपुर जखेड़ा गांव के तीनों व्यक्तियों की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में शराब पीने की पुष्टि नहीं हुई है, रिपोर्ट में एल्कोहल नहीं पाया गया है।

Uttar Pradesh Poisonous alcohol death case villagers confirmed not drinking alcohol in postmortem report | जहरीली शराब मौत मामला: पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में ग्रामीणों के शराब नहीं पीने की पुष्टि, बिसरा सुरक्षित रखा

मौतों को लेकर परिजनों और ग्रामीणों ने आरोप लगाया था कि तीनों की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है।

Highlightsपोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आबकारी विभाग ने तीनों युवकों की जहरीली शराब से मौत के आरोपों को खारिज कर किया है।गौरतलब है कि थाना क्षेत्र के गांव मीरपुर जखेड़ा निवासी जगपाल उर्फ जग्गू और पवन के परिजन ने बताया कि मंगलवार शाम को दोनों ने शराब पी थी।बुधवार को तबीयत बिगड़ने पर दोनों को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां देर रात उनकी मौत हो गई।

मेरठः उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के मीरपुर जखेड़ा गांव में तीन ग्रामीणों की कथित जहरीली शराब से मौत के बाद कराए गए पोस्टमॉर्टम में उनके शराब नहीं पीने की पुष्टि हुई है।

पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उधर,पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आबकारी विभाग ने तीनों युवकों की जहरीली शराब से मौत के आरोपों को खारिज कर किया है। थाना प्रभारी रिषिपाल सिंह ने शुक्रवार को बताया कि मीरपुर जखेड़ा गांव के तीनों व्यक्तियों की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में शराब पीने की पुष्टि नहीं हुई है, रिपोर्ट में एल्कोहल नहीं पाया गया है।

उन्होंने कहा कि आगे की जांच के लिए बिसरा सुरक्षित रख लिया गया है। गौरतलब है कि थाना क्षेत्र के गांव मीरपुर जखेड़ा निवासी जगपाल उर्फ जग्गू और पवन के परिजन ने बताया कि मंगलवार शाम को दोनों ने शराब पी थी। उन्होंने बताया कि बुधवार को तबीयत बिगड़ने पर दोनों को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां देर रात उनकी मौत हो गई।

गांव के ही एक अन्य युवक अमित ने भी गुरुवार को अस्पताल में दम तोड़ दिया। इन मौतों को लेकर परिजनों और ग्रामीणों ने आरोप लगाया था कि तीनों की मौत जहरीली शराब पीने से हुई है। थाना प्रभारी के अनुसार अभी तक इस मामले में किसी ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है और गांव में अवैध शराब बिक्री की शिकायत के मद्देनजर आबकारी विभाग की टीम के साथ छापेमारी की जा रही है।

वहीं मेरठ के जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने बताया कि एसडीएम सदर,पुलिस क्षेत्राधिकारी सरधना और जिला आबकारी अधिकारी की प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक जगपाल और पवन कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई। उन्होंने कहा कि जांच में अभी तक जहरीली शराब पीने से मौत की बात सामने नही आई है। पलिस मामले की छानबीन कर रही है। 

Web Title: Uttar Pradesh Poisonous alcohol death case villagers confirmed not drinking alcohol in postmortem report

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे