शादी के पांच महीने बाद बहू निकली किन्नर, परिवार ने कहा- दुल्हन ने पांच महीने तक पति को पास नहीं आने दिया...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 14, 2021 04:18 PM2021-03-14T16:18:27+5:302021-03-14T16:19:35+5:30

जानकारी के मुताबिक 28 अक्तूबर 2020 को सहारनपुर के रहने वाले एक युवक की शादी हुई थी. परिवार नई दुल्हन के घर आने से काफी खुश था.

Uttar Pradesh Muzaffarnagar five months of marriage dhulhan third gender family  | शादी के पांच महीने बाद बहू निकली किन्नर, परिवार ने कहा- दुल्हन ने पांच महीने तक पति को पास नहीं आने दिया...

युवती ने पुलिस को फोन कर उसे ससुरालवालों द्वारा बंधक बनाने की जानकारी दी.

Highlightsदुल्हन ने पांच महीने तक अपने पति को पास ही नहीं आने दिया. वह हर दिन नया बहाना बना देती थी.पति को उस पर शक हुआ तो उसने लड़की का मेडिकल जांच करवाया. लड़के के परिवार को ये पता चला तो उन्होंने दुल्हन के मायके वालों पर धोखे से शादी कराने का आरोप लगाया है.

मुजफ्फरनगरः उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक परिवार की खुशी उस समय मायूसी में बदल गई, जब बेटे की शादी के पांच माह के बाद उन्हें पता चला कि उनकी बहू किन्नर है.

जानकारी के मुताबिक 28 अक्तूबर 2020 को सहारनपुर के रहने वाले एक युवक की शादी हुई थी. परिवार नई दुल्हन के घर आने से काफी खुश था. परिवार का कहना है कि दुल्हन ने पांच महीने तक अपने पति को पास ही नहीं आने दिया. वह हर दिन नया बहाना बना देती थी.

इसके कारण उन दोनों की अब तक सुहागरात नहीं हुई थी.जैसे ही उसके पति को उस पर शक हुआ तो उसने लड़की का मेडिकल जांच करवाया. जांच रिपोर्ट आते ही लड़के के परिजनों के होश उड़ गए, क्योंकि मेडिकल रिपोर्ट में पता चला कि दुल्हन एक किन्नर है. जैसे से लड़के के परिवार को ये पता चला तो उन्होंने दुल्हन के मायके वालों पर धोखे से शादी कराने का आरोप लगाया है.

जब विवाद बढ़ने लगा तो शुक्रवार को युवती ने पुलिस को फोन कर उसे ससुरालवालों द्वारा बंधक बनाने की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस युवती और ससुराल वालों को थाने ले आई.् थाने में ही लड़के और लड़की के परिवारों ने जमकर हंगामा किया. लड़के के परिवार ने दुल्हन को घर में रखने से ही इनकार कर दिया.

लड़के के परिवार ने पुलिस को लड़की की मेडिकल जांच के डॉक्युमेंट्स दिखाए. काफी हंगामे के बाद दुल्हन अपने मायके वालों के साथ चली गई. इंस्पेक्टर एच.एन. सिंह का कहना है कि लड़के और लड़की के परिवार वालों को थाने बुलाया गया था. इसके बाद लड़की को उसके परिवार को सौंप दिया गया.

लड़के के परिवार का आरोप है कि लड़की के परिवार ने अंधेरे में रखकर किन्नर से उनके बेटे की शादी करा दी. लड़के के परिवार का कहना है कि वह घर से चुपचाप भागने की कोशिश कर रही थी, उसे रोकने की कोशिश की गई तो उसने उल्टा ससुरालवालों पर ही बंधक बनाने का आरोप लगाकर पुलिस को बुला लिया.
 

Web Title: Uttar Pradesh Muzaffarnagar five months of marriage dhulhan third gender family 

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे