मऊ: पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया एक बदमाश, दूसरा फरार, तलाश में जुटी पुलिस
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 18, 2019 17:54 IST2019-11-18T17:54:42+5:302019-11-18T17:54:42+5:30
घायल बदमाश हरिकेश ने हालांकि मौके पर दम तोड़ दिया। मिली सूचना के मुताबिक इस घटना में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। पुलिस दूसरे बदमाश की तलाश में जुट गई है।

पुलिस एनकाउंटर में मारा गया इनामी बदमाश (प्रतीकात्मक तस्वीर)
उत्तर प्रदेश के मऊ में पुलिस ने एक दुर्दांत बदमाश हरिकेश को एनकाउंटर में मार डाला है। पुलिस को ये बड़ी सफलता सोमवार दोपहर मिली। मिली जानकारी के अनुसार मधुबन थाना क्षेत्र के देवरा अंचल के धर्मपुरविशुनपुर गांव के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हो गया जबकि दूसरा साथी भागने में सफल रहा।
घायल बदमाश हरिकेश ने हालांकि मौके पर दम तोड़ दिया। मिली सूचना के मुताबिक इस घटना में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। पुलिस दूसरे बदमाश की तलाश में जुट गई है। घटनास्थल से पुलिस ने एक बाइक और पिस्टल बरामद की है। पुलिस को दरअसल दोपहर में 1:30 बजे के आसपास मुठभेड़ की सूचना वायरलेस से प्रसारित हुई। एक चेकिंग के दौरान पुलिस पर फायरिंग कर ये बदमाश भाग रहे थे।
सूचना मिलते ही जिले के हर थाने की पुलिस अलर्ट होकर बदमाशों की तलाश में जुट गई। इस बीच पुलिस की टीम लगातार भाग रहे बाइक सवार बदमाशों का पीछा करती रही। बदमाश आखिरकार भागते-भागते मधुबन थाना क्षेत्र के देवरा अंचल के गांव धर्मपुर बिशनपुर पहुंच गए। यहीं पुलिस की गोली एक बदमाश को लगी।